Startup Mahakumbh के लिए कैसे करें रजिस्टर, 3 दिन के इवेंट में शामिल होंगे हजारों स्टार्टअप और निवेशक
स्टार्टअप महाकुंभ (Startup Mahakumbh) का आयोजन इसी महीने 18-20 तारीख तक दिल्ली के प्रगति मैदान में बने भारत मंडपम में किया जाएगा. अगर आप भी एक स्टार्टअप फाउंडर हैं तो इसमें हिस्सा ले सकते हैं. आइए जानते हैं इसके लिए कैसे करें रजिस्टर.
भारत सरकार की तरफ से स्टार्टअप्स (Startup) पर फोकस लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में सरकार ने स्टार्टअप महाकुंभ का आयोजन किया है. स्टार्टअप महाकुंभ (Startup Mahakumbh) का आयोजन इसी महीने 18-20 तारीख तक दिल्ली के प्रगति मैदान में बने भारत मंडपम में किया जाएगा. इसमें 1000 से भी ज्यादा स्टार्टअप हिस्सा लेंगे. साथ ही 1000 से भी ज्यादा निवेशक और 500 से भी ज्यादा इनक्युबेटर-एक्सीलरेटर इस कार्यक्रम में आएंगे. इस तरह हर स्टार्टअप के लिए यह एक अच्छा मौका है, जिसके जरिए वह अपना प्रोडक्ट शोकेस कर सकता है. अगर आप भी एक स्टार्टअप फाउंडर हैं तो इसमें हिस्सा ले सकते हैं. आइए जानते हैं इसके लिए कैसे करें रजिस्टर.
कैसे रजिस्टर करें स्टार्टअप महाकुंभ के लिए?
स्टार्टअप महाकुंभ के लिए रजिस्टर करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट startupmahakumbh.org पर जाना होगा. वहां आपको पहले ही पेज पर Register Now का बटन दिखेगा. उस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक एप्लिकेशन खुलेगी, जिसमें मांगी गई सारी जानकारियां आपको भरनी होंगी. इसके बाद आप भारत मंडपम में होने वाली स्टार्टअप महाकुंभ का हिस्सा बन सकते हैं.
क्या-क्या जानकारियां भरनी होंगी?
सबसे पहले आपको ये बताना होगा कि आपका स्टार्टअप किस सेक्टर का है. इसके बाद आपको स्टॉल लगाने के लिए 30 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. इसकी कीमत यूं तो 50 हजार रुपये है, लेकिन 11 मार्च तक स्पेशल ऑफर के तहत आपको छूट दी जा रही है, जिसके तहत आपको कम पैसे चुकाने होंगे. बता दें कि पहले यह आखिरी तारीख 6 मार्च थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है.
देनी होंगी अपनी सारी जानकारियां
TRENDING NOW
इस फॉर्म में आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, जीएसटी नंबर, पैन नंबर, ईमेल, वेबसाइट समेत अपने स्टार्टअप का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देना होगा. ये सारी जानकारियां देने के बाद आप पेमेंट पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे और भुगतान कर सकेंगे.
2 कैटेगरी में करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इसमें हिस्सा लेने के इच्छुक लोग 2 कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, पहली है प्रतिनिधि और दूसरी है प्रदर्शक. प्रतिनिधियों कोनवाचार और उद्यमशीलता के क्षेत्र में खुद को सबसे आगे रखने का अवसर मिलेगा, जबकि प्रदर्शक अपने अभूतपूर्व नवाचारों को प्रदर्शित करने और संभावित निवेशकों और सहयोगियों के साथ बातचीत करने के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर सकते हैं.
कौन-कौन पहुंचेगा इस महाकुंभ में?
आयोजन भारतीय स्टार्टअप ईकोसिस्टम के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय प्रतिभागियों का स्वागत करेगा, जिसमें स्टार्टअप, इनक्यूबेटर, यूनिकॉर्न, सूनीकॉर्न, उभरते उद्यमी, वेंचर कैपिटलिस्ट, एक्सेलेरेटर, एंजेल इनवेस्टर्स, फैमिली ऑफिस, स्टेट इनक्यूबेटर्स, फाउंडर्स, अल्टरेनट इनवेस्टमेंट फंड्स, हाई-नेट-वर्थ इंडीविजुअल्स (HNIs) आदि शामिल होंगे. कार्यक्रम में 1000 से ज्यादा स्टार्टअप्स, 10 से ज्यादा थीमेटिक ट्रैक्स, 1000 से अधिक निवेशक, 500 से ज्यादा इनक्यूबेटर्स और एक्सेलेरेटर्स, 5000 से ज्यादा कॉन्फ्रेंस डेलीगेट्स, 10 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल और 40,000 से ज्यादा बिजनेस विजिटर्स के आने की उम्मीद है.
पीयूष गोयल ने की स्टार्टअप्स की तारीफ
हाल ही में पीयूष गोयल ने आगामी ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ के लिए एक उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, “मेरा मानना है कि स्टार्टअप नए भारत की रीढ़ बनेंगे. आने वाला समय हमारा है.” उन्होंने कहा, “मुझे आशा है कि हम नहीं चूकेंगे. मुझे आशा है कि सभी स्टार्टअप्स को यह संदेश स्पष्ट रूप से जाएगा कि वे इस अवसर को न चूकें.”
उन्होंने कहा कि आगामी व्यापक कार्यक्रम देशभर में चल रही स्टार्टअप क्रांति को प्रदर्शित करेगा. गोयल ने विश्वास जताया कि युवा भारतीय ‘अमृत काल’ में देश की नियति को आकार देंगे. इस मौके पर उन्होंने स्टार्टअप महाकुंभ के लोगो पर से भी पर्दा उठाया.
भारत स्टार्टअप पारिस्थितिकी रजिस्ट्री की शुरुआत
सरकार ने कहा है कि स्टार्टअप परिवेश से जुड़े सभी पक्षों के बारे में ब्योरे के साथ एक व्यापक डेटाबेस तैयार करने के लिए 'भारत स्टार्टअप इकोसिस्टम रजिस्ट्री' की शुरुआत की गई है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस मंच पर अपना पंजीकरण कराने वाले पहले व्यक्ति बने. यह मंच भारत में तेजी से बढ़ती स्टार्टअप परिवेश को सरकारी समर्थन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
आधिकारिक बयान के मुताबिक, "यह रजिस्ट्री विभिन्न श्रेणियों में एक छत के नीचे सभी स्टार्टअप परिवेश से जुड़े हितधारकों के विवरण के साथ एकमुश्त डेटाबेस के रूप में कार्य करेगी." बयान में कहा गया, ''यह मंच स्टार्टअप परिवेश के सभी प्रतिभागियों के बारे में विस्तृत जानकारी रखेगा, जिससे आसान पहुंच और खोज की सुविधा मिलेगी.''
रजिस्ट्री में उद्यमियों की विभिन्न श्रेणियां शामिल होंगी, जिनमें संकल्पना के शुरुआती चरण, सामाजिक प्रभाव उद्यम और पारंपरिक स्टार्टअप की पारंपरिक परिभाषा से अब बाहर हो चुके उच्च-वृद्धि वाले व्यवसाय शामिल हैं. इस मंच पर पंजीकरण कराने वाले हरेक व्यक्ति को एक अनूठी आईडी मिलेगी.
इसकर मदद से उसे प्रासंगिक हितधारकों से जुड़ने और संसाधनों तक पहुंचने के लिए एक व्यक्तिगत डैशबोर्ड तक पहुंच हासिल होगी. बयान के मुताबिक, रजिस्ट्री की शुरुआत 'स्टार्टअप महाकुंभ' उत्सव के साथ जोड़ी गई है जिसका उद्देश्य उद्यमिता, प्रौद्योगिकी और नवाचार का प्रदर्शन करने के लिए सभी हितधारकों को एक साथ लाना है."
08:34 AM IST