HeyoPhone ने जुटाई 4.1 करोड़ रुपये की फंडिंग, आकाश और अमित जैसे एंजल निवेशकों ने लगाया पैसा
स्मार्ट कम्युनिकेशन ऐप हेयो फोन (HeyoPhone) ने 5 लाख डॉलर यानी करीब 4.1 करोड़ रुपये की Angle Funding है. हेयो फोन एक स्मार्ट कम्युनिकेशन ऐप है, जो 6 करोड़ से अधिक स्मॉल एंड मीडियम साइज बिजनेस (SMB) को सर्विस देता है.
स्मार्ट कम्युनिकेशन ऐप हेयो फोन (HeyoPhone) ने 5 लाख डॉलर यानी करीब 4.1 करोड़ रुपये की Angle Funding है. इस एंजल पार्टिसिपेशन राउंड में Aakash Educational Services के को-फाउंडर आकाश चौधरी, Lenskart के को-फाउंडर अमित चौधरी और Busy Accounting के को-फाउंडर दिनेश गुप्ता शामिल हुए थे. हेयो फोन एक स्मार्ट कम्युनिकेशन ऐप है, जो 6 करोड़ से अधिक स्मॉल एंड मीडियम साइज बिजनेस (SMB) को सर्विस देता है.
हेयो फोन ऐप SMB के लिए यूनिक सेवा मुहैया करता है. बिजनेस के लिए वह ग्राहकों से यूनिफाइड स्मार्ट नंबर की मदद से कनेक्ट करने की सुविधा देता है. इस ऐप की मदद से किसी भी बिजनेसमैन के लिए हर तरह के कम्युनिकेशन मैनेज करना बहुत आसान हो जाता है. सिंगल प्लेटफॉर्मट पर ही कॉल्स और व्हॉट्सएप जैसी कम्युनिकेशन की तमाम सुविधाएं मिल जाती हैं.
'भारत का बिजनेस नंबर'
इसके शानदार फीचर्स की वजह से ब्रांड आइडेंटिटी बनाने में मदद मिलती है. साथ ही इससे सेंट्रलाइज्ड कस्टमर डेटाबेस भी तैयार होता है और बिजनेस की डिटेल एनालिसिस हो पाती है. ये तमाम सुविधाएं 'भारत का बिजनेस नंबर' के तहत दी जाती हैं. इन दिनों भारत में डिजिटल क्रांति का दौर चल रहा है. ऐसे में HeyoPhone किसी भी बिजनेस को ONDC यानी ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स के साथ जोड़ने में अहम रोल निभाता है. इसकी मदद से सभी छोटे-छोटे बिजनेस का डिजिटाइजेशन तेजी से हो पा रहा है.
आकाश चौधरी बोले- निवेश का सही समय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हेयो फोन में निवेश को लेकर एंजल इन्वेस्टर और आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के को-फाउंडर आकाश चौधरी ने कहा- 'ONDC की मदद से भारत के रीटेल बिजनेस को डिजिटल बूस्ट मिल रहा है. डिजिटाइजेशन की मदद से छोटे-छोटे बिजनेस को अपने ग्राहकों तक सीधे पहुंचने की सुविधा मिल रही है. हेयो फोन में इस समय निवेश का सही मौका है जो इन सभी बिजनेस के लिए ग्राहक जुड़ाव को डिजिटल बनाता है. अंकित जैन ने सफलता पूर्वक MyOperator तैयार किया है. उन्हें स्मॉल एंड मीडियम बिजनेस की समझ है. उनकी टीम अच्छी है, जिन्होंने 6 करोड़ से अधिक स्मॉल बिजनेस के लिए इतना सिंपल और पावरफुल प्लेटफॉर्म बनाया है.'
जानिए अमित चौधरी ने क्या कहा?
एंजल निवेशक और लेंसकार्ट के को-फाउंडर अमित चौधरी ने कहा- 'हेयो फोन छोटे बिजनेस को डायरेक्ट डिजिटल लाइन उपलब्ध करवा रहा है. यह ऐप बिजनेस चलाने वालों को ग्राहकों का डेटा उपलब्ध करवा रहा है. टेक्नोलॉजी इतनी शानदार है कि बिजनेस के ऑनर को केवल रेग्युलर नंबर को स्मार्टफोन नंबर से रिप्लेस करना होगा. भारत में SMB सेगमेंट के लिए यह गेमचेंजर साबित होगा. मैं इसमें निवेश कर खुश हूं.'
क्या बोले हेयोफोन के को-फाउंडर अंकित जैन?
हेयोफोन (HeyoPhone) और माय ऑपरेटर (MyOperator) के को-फाउंडर अंकित जैन ने कहा- 'बिजनेस कम्युनिकेशन के बाजार में बहुत सारे मौके हैं. इतिहास पर नजर दौड़ाएं तो पाएंगे कि बिजनेस के लिए कम्युनिकेशन बहुत अहम रहा है. कंवर्सेशनल-फर्स्ट इंटरफेस की वजह से बिजनेस को चलाने के लिए कम्युनिकेशन अब ज्यादा जरूरी है. आने वाले सालों में देश की GDP में स्मॉल एंड मीडियम बिजनेस का योगदान 5% होगा. निवेशकों ने भी हमारी सोच पर विश्वास जताया है जो बड़ी बात है. एंजल निवेशकों ने जो फंडिंग की है उसकी मदद से अपने लक्ष्य को पाने में मदद मिलेगी.'
05:56 PM IST