World Cup में इस Startup ने दी अपनी सेवाएं, शार्क टैंक में मिला था ₹5 करोड़ का ऑफर, बचा चुका है 5 लाख लोगों की जान
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में आ चुके स्टार्टअप MeduLance ने ICC World Cup 2023 के दौरान एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला के साथ एक स्ट्रेटेजिक कोलेबोरेशन किया है. इसके तहत स्टार्टअप (Startup) ने विश्व कप 2023 के दौरान एचपीसीए स्टेडियम को ऑन-ग्राउंड आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान की है.
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में आ चुके स्टार्टअप MeduLance ने ICC World Cup 2023 के दौरान एचपीसीए स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium), धर्मशाला के साथ एक स्ट्रेटेजिक कोलेबोरेशन किया है. इसके तहत स्टार्टअप (Startup) ने विश्व कप 2023 के दौरान एचपीसीए स्टेडियम को ऑन-ग्राउंड आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान की है. इस कोलेबोरेशन का मकसद है कि विश्व कप मैच और स्टेडियम में होने वाले अभ्यास सत्रों के दौरान खिलाड़ियों की सेहत का ध्यान रखा जा सके. साथ ही स्टेडियम के तमाम सहायक कर्मचारियों, दर्शकों और अन्य सभी लोगों को अपनी सेवाएं देना भी इस स्टार्टअप का मकसद है.
बता दें कि इस स्टेडियम में कई विश्व कप मैच खेले जा चुके हैं. मेडुलेंस ने इन सभी मैच के दौरान वहां पर अपनी सेवाएं दी हैं. स्टार्टअप की तरफ से धर्मशाला स्टेडियम के लिए 6 एंबुलेंस तैनात की गई थीं और साथ ही योग्य डाक्टरों, नर्सों और पैरामेडिक्स के साथ कई चिकित्सा केंद्र भी स्थापित किए. सिर्फ पिछले ही महीने में इस स्टेडियम पर 5 मैच खेले गए थे और 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड का मुकाबला हुआ था.
मेडुलेंस मेडिकल प्वाइंट में एडवांस मेडिकल उपरकण मौजूद हैं. स्टेडियम में किसी भी तरह की आपात स्थिति में छोटी और बड़ी हर की स्वास्थ्य दिक्कतों से निपटने मेडुलेंस सक्षम है. दिल का दौरा, डीहाइड्रेशन और फूड पॉइजनिंग और जैसे मामले में मेडुलेंस की टीम तेजी से निपट सकती है. बहुत सारे लोग डीहाइड्रेशन, बुखार और छोटी-मोटी चोट की शिकायत करते हैं, मेडुलेंस उनसे निपट सकता है. इसके अलावा एडवांस लाइफ सपोर्ट और बेसिक लाइफ सपोर्ट वाली एंबुलेंस भी वहां मौजूद रहती है. मेडुलेंस हर किसी का अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करता है, इसलिए ही कंपनी का स्लोगन है- No Emergency Goes Unserved यानी ऐसी कोई आपात स्थिति नहीं होगी, जिसमें स्वास्थ्य सेवा ना मिल सके.
क्या बोले आईपीएल के चेयरमैन?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने कहा- 'मैं धर्मशाला स्टेडियम में 5 आईसीसी वर्ल्ड कप मैचों में मेडुलेंस की तरफ से दी गई शानदार मेडिकल सर्विस के लिए दिल से धन्यवाद कहता हूं. लोगों की हेल्थ को सुरक्षित रखने के आपके कमिटमेंट की हम सभी सराहना करते हैं. आपकी टीम की तरफ से जो प्रोफेशनलिज्म, इफिशिएंसी और सहानुभूति दिखाई, वह इस इवेंट की सफलता और सुरक्षा में एक बड़े योगदान जैसा है. धर्मशाला में हुए वर्ल्ड कप मुकाबलों में अहम हिस्सा बने रहने के लिए आपका धन्यवाद.'
शार्क टैंक इंडिया में आ चुका है ये स्टार्टअप
यह स्टार्टअप शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन में आया था. वहां पर मेडुलेंस का बिजनेस मॉडल भी को बहुत पसंद आया था, क्योंकि इनकी ऐंबुलेंस तुरंत ही लोगों के पास पहुंच जाती है. मेडुलेंस को शार्क टैंक इंडिया में कार देखो के अमित जैन ने 5 फीसदी इक्विटी के बदले 5 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था. हालांकि, कंपनी के फाउंडर्स प्रणव बजाज और रवजोत अरोड़ा ने नमिता थापर, अमन गुप्ता और पीयूष बंसल की तरफ से 100 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन पर 2% इक्विटी के लिए 2 करोड़ रुपये के काउंटर-ऑफर को स्वीकार किया था. यह स्टार्टअप जुलाई 2017 में शुरू हुआ था और तब से अब तक मेडुलेंस ने 5 लाख से भी अधिक लोगों की जान बचाई है.
03:15 PM IST