Raaz App ने जुटाई करीब ₹8.5 करोड़ की Funding, पुरुषों की यौन समस्याओं का करता है आसानी से समाधान
बेंगलुरु स्थित हेल्थकेयर स्टार्टअप 'राज़ ऐप' ने हाल ही में प्री-सीड फंडिंग राउंड में लगभग 1 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व फायरसाइड वेंचर्स ने किया है. यह स्टार्टअप पुरुषों के प्रजनन स्वास्थ्य पर फोकस करता है.
)
बेंगलुरु स्थित हेल्थकेयर स्टार्टअप 'राज़ ऐप' ने हाल ही में प्री-सीड फंडिंग राउंड में लगभग 1 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व फायरसाइड वेंचर्स ने किया है. यह स्टार्टअप पुरुषों के प्रजनन स्वास्थ्य पर फोकस करता है.
इस फंडिंग राउंड में कैंपस फंड, बेटर कैपिटल के वैभव डोमकुंडवार और अल्ताफ़ सैयद (Traya), रेमंड रसेल (Pharos Fund), वैभव डोमकुंडवार (Better), श्रेयस कुमार (Fermat Commerce) और भार्गव तारापरा (Greenlit) जैसे एंजेल निवेशकों ने भी हिस्सा लिया है.
स्टार्टअप का कहना है कि वह इन पैसों का इस्तेमाल अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने, सेवाओं का विस्तार करने, क्लिनिकल ट्रायल में निवेश करने और जागरूकता अभियान चलाने के लिए करेगा.
पुरुषों के प्रजनन स्वास्थ्य पर फोकस
TRENDING NOW

FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अकाश कुमार और डॉ. हर्षित कुकरेजा द्वारा 2023 में लॉन्च किया गया राज ऐप इरेक्शन से जुड़ी समस्याएं और शीघ्रपतन जैसी स्थितियों के लिए उपचार प्रदान देता है. यह स्टार्टअप टेलीकंसल्टेशन, दवाइयां, डायग्नोस्टिक्स, काउंसलिंग और जीवनशैली मार्गदर्शन प्रदान करता है. यह सब कुछ एक समर्पित डॉक्टर और प्रत्येक रोगी के लिए एक व्यक्तिगत स्वास्थ्य परिचारक की देखरेख में होता है.
फाउंडर्स के अनुसार, इस प्लेटफॉर्म को टीयर II और टीयर III शहरों में पुरुषों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो देखभाल को अधिक सुलभ बनाने के लिए स्थानीय भाषाओं में सेवाएं प्रदान करता है.
राज़ के को-फाउंडर और सीओओ डॉ. हर्षित कुकरेजा ने कहा, "दिल्ली के एक अस्पताल में एक रात, मैंने एक युवा व्यक्ति का इलाज किया, जिसने इरेक्शन की समस्या के चलते होने वाली वैवाहिक समस्याओं के कारण आत्महत्या का प्रयास किया था. ओझा और नकली उपचारों पर अपनी जीवन भर की बचत खर्च करने के बाद, उसका संघर्ष मुझे सोचने पर मजबूर कर देता है कि कितने पुरुष भरत में चुपचाप इसी तरह की चुनौतियों से जूझ रहे हैं. वह घटना हमेशा मुझे याद रही और सालों के बाद, इसने अकाश और मुझे बिहार और उत्तर प्रदेश में समय बिताने के लिए प्रेरित किया ताकि समस्या को बेहतर ढंग से समझा जा सके. हमने देखा कि कई लोग इस कठिन दौर से गुजर रहे हैं और इसने हमें राज शुरू करने के लिए प्रेरित किया."
05:59 PM IST