बेंगलुरु के इस AI Startup ने जुटाए करीब 340 करोड़ रुपये, जानिए कहां-कहां होगा इन पैसों का इस्तेमाल
बेंगलुरु के जनरेटिव एआई (GenAI) स्टार्टअप Sarvam AI ने सीरीज ए राउंड में 41 मिलियन डॉलर यानी करीब 340 करोड़ रुपये की फंडिंग (Funding) हासिल की है. इस फंडिंग का नेतृत्व Lightspeed ने किया है.
बेंगलुरु के जनरेटिव एआई (GenAI) स्टार्टअप Sarvam AI ने सीरीज ए राउंड में 41 मिलियन डॉलर यानी करीब 340 करोड़ रुपये की फंडिंग (Funding) हासिल की है. इस फंडिंग का नेतृत्व Lightspeed ने किया है. साथ ही इस राउंड की फंडिंग में Peak XV Partners और Khosla Ventures ने भी हिस्सा लिया है. स्टार्टअप को मिली इस फंडिंग के बारे में खुद कंपनी ने एक ट्वीट कर के बताया है. साथ ही कंपनी ने उस ट्वीट में अपने ब्लॉग का लिंक भी दिया है, जिसमें डीटेल में इस फंडिंग से जुड़ी सारी जानकारी डाली है.
कंपनी कहां करेगी पैसों का इस्तेमाल?
कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल भारत के लिए एआई ऑफरिंग को बढ़ाने में करना चाहती है. कंपनी एआई की दुनिया में इनोवेशन करने में इन पैसों का इस्तेमाल करना चाहती है. साथ ही रिसर्च से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए कंपनी टॉप टैलेंट को हायर करने में भी इन पैसों का इस्तेमाल करना चाहती है.
ट्वीट में क्या लिखा है कंपनी ने?
इस स्टार्टअप ने ट्विटर पर लिखा है- हमें 41 मिलियन डॉलर के फंडिंग राउंड की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है. यह फंडिंग हमारे पार्टनर्स LightspeedIndia, peakxvpartners और khoslaventures से मिली है. हमारा मिशन भारत के लिए एक फुल स्टेक जनरेटिव एआई बनाना है.
We are thrilled to announce our latest $41M funding round by our partners- @LightspeedIndia , @peakxvpartners , and @khoslaventures .
— Sarvam AI (@SarvamAI) December 7, 2023
Our mission is to build full-stack Generative AI for India.
Press Release: https://t.co/1AESIQPSJI
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस स्टार्टअप के अनुसार इसके प्रोडक्ट्स का मकसद है कि वह कस्टम एआई मॉडल के लिए ट्रेनिंग तैयार करें और एक एंटरप्राइज ग्रेड-मॉडल की तरह सर्विस दें. कंपनी का मकसद है कि भारत में जनरेटिव एआई की स्वीकार्यता को बढ़ाया जा सके. साथ ही यह स्टार्टअप बिजनेस ग्रोथ में एआई का इस्तेमाल करते हुए उन चुनौतियों से निपटना चाहता है, जो तमाम एंटरप्राइज झेल रहे हैं.
Sarvam AI की शुरुआत विवेक राघवन और प्रत्यूष कुमार ने की है. राघवन को डिजिटल पब्लिक गुड्स बनाने के लिए जाना जाता है, जैसे आधार. वहीं कुमार को AI4Bharat में काम करने का अनुभव है. कंपनी के फाउंडर्स भारतीय कंपनियों के साथ काम कर के डोमेन स्पेसिफिक एआई मॉडल बनाना चाहते हैं. Sarvam AI के अलावा AI4Bharat, OnFinance.ai, Hexo और Gan.ai जैसे एआई स्टार्टअप भी जनरेटिव एआई के फील्ड में काम कर रहे हैं.
06:44 PM IST