महिलाओं की फर्टिलिटी मॉनिटर करने वाले इस Startup ने जुटाए ₹50 करोड़, अब पुरुषों के लिए लाएगा खास प्रोडक्ट
बेंगलुरु के हेल्थटेक स्टार्टअप Inito ने हाल ही में Fireside Ventures के सीरीज ए फंडिंग (Startup Funding) के तहत 6 मिलियन डॉलर यानी करीब 50 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस स्टार्टअप (Startup) की शुरुआत साल 2015 में हुई थी.
बेंगलुरु के हेल्थटेक स्टार्टअप Inito ने हाल ही में Fireside Ventures के सीरीज ए फंडिंग (Startup Funding) के तहत 6 मिलियन डॉलर यानी करीब 50 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस स्टार्टअप (Startup) की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. इसे आयुष राय और वरुण एवी ने शुरू किया था. यह स्टार्टअप होम हेल्थ डायग्नोस्टिक्स के मामले में अपने इनोवेटिव अप्रोच के लिए जानी जाती है.
हाल ही में मिली फंडिंग के जरिए यह स्टार्टअप अपनी प्रोडक्ट ऑफरिंग को बढ़ाने पर फोकस करेगा. साथ ही यह कुछ नए टेस्ट भी डेवलप करेगा और ग्लोबल मार्केट तक अपने प्रोडक्ट को ले जाने की कोशिश करेगा. मौजूदा वक्त में Inito का ऐप सिर्फ आईओएस यानी एप्पल आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन कंपनी जल्द ही एंड्रॉइड वर्जन डेवलप करने की योजना बना रही है.
साथ ही यह कंपनी नए प्रोडक्ट्स के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट पर भी निवेश करेगी. आने वाले वक्त में कंपनी प्रेगनेंसी हेल्थ, ओवेरियन रिजर्व और पुरुषों के फर्टिलिटी हार्मोंस की ट्रैकिंग के टेस्ट भी लाएगी. हाल ही में मिली फंडिंग के जरिए कंपनी को ये सारे काम करने में काफी मदद मिलेगी. इस राउंड से पहले कंपनी ने Y Combinator की पूर्व सीईओ वर्षा राव समेत कई निवेशकों से पैसे जुटाए हैं.
क्या ऑफर करता है ये स्टार्टअप?
TRENDING NOW
यह स्टार्टअप कहता है कि इसका मकसद लोगों को सशक्त बनाना है, जिससे हेल्थ इनफॉर्मेशन के पास उनकी पहुंच बढ़ सके. कंपनी का मुख्य फोकस रीप्रोडक्टिव हेल्थ पर रहता है. इस स्टार्टअप का फ्लैगशिप प्रोडक्ट एक फर्टिलिटी मॉनिटर है, जो महिलाओं को सिर्फ 10 मिनट में हार्मोन्स फर्टिलिटी ट्रैक करने की सुविधा देता है.
स्टार्टअप के अनुसार यह स्टार्टअप रीप्रोडक्टिव हेल्थ के बारे में एडवांस और पर्सनलाइज्ड एनालिटिक्स मुहैया कराता है. इसके लिए कंपनी हार्डवेयर, बायोटेक्नोलॉजी और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करती है. स्टार्टअप का यह मॉनिटर आपके स्मार्टफोन के साथ अटैच हो सकता है. मॉनिटर के जरिए आप अधिक एक्युरेसी के साथ नतीजे पा सकते हैं. इसके तहत आपको एक स्टैंडर्ड टेस्ट की तुलना में काफी बेहतर एनालिसिस मिलती है.
स्टार्टअप का दावा है कि इसने अब तक करीब 25 लाक टेस्ट किए हैं और 10 हजार से भी अधिक प्रेगनेंसी रिपोर्ट की हैं. मौजूदा वक्त में डायग्नोस्टिक टेस्टिंग का मार्केट 100 अरब डॉलर का है, जिस पर यह स्टार्टअप बड़ा इंपैक्ट डालना चाहता है.
02:11 PM IST