फैशन टेक स्टार्टअप VIRGIO अब ला रहा कुछ नया, हफ्ते भर पहले की थी बिजनेस बंद करने की घोषणा
फंडिंग विंटर (Funding Winter) के इस दौर कई सारे स्टार्टअप (Startup) के बंद होने की खबरें आ रही हैं. इसी बीच बेंगलुरु के फैशन (Fashion) टेक स्टार्टअप Virgio का बिजनेस भी बंद होने की खबरें आईं. अब इसके फाउंडर अमर Virgio का एक नया वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में हैं.
फंडिंग विंटर (Funding Winter) के इस दौर कई सारे स्टार्टअप (Startup) के बंद होने की खबरें आ रही हैं. इसी बीच बेंगलुरु के फैशन (Fashion) टेक स्टार्टअप Virgio का बिजनेस भी बंद होने की खबरें आईं. महज साल भर पहले शुरू हुए स्टार्टअप के बंद होने की जानकारी खुद कंपनी के को-फाउंडर अमर नागाराम ने एक लिंक्डइन पोस्ट के जरिए दी थी. हालांकि, उन्होंने बताया कि कंपनी का कस्टमर सपोर्ट अभी भी काम कर रहा है और कुछ समय तक ग्राहकों को ऑर्डर से जुड़ी मदद दे रहा है. दरअसल, यह स्टार्टअप पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है, सिर्फ एक बिजनेस को बंद कर के दूसरा बिजनेस शुरू किया गया है. अब अमर Virgio का एक नया वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में हैं.
क्या लिखा था लिंक्डइन पोस्ट में?
लिंक्डइन की पोस्ट में लिखा है- 'हमने कभी नहीं सोचा था कि Virgio के लॉन्च होने के महज एक साल बाद ही हम इस मोड़ पर आ जाएंगे. आप लोगों के साथ पिछले एक साल की इस यात्रा हमें बहुत अच्छी लगी. करीब 1 लाख लोगों के साथ हमने एक ऐसी कम्युनिटी को मदद पहुंचाई, जिसने हर कदम पर हमारी मदद की. आपका उत्साह, फीडबैक और आपकी लॉयल्टी पर हमें गर्व है और उसके लिए आपका जितना भी शुक्रिया अदा किया जाए वह कम है. हालांकि, आज का दिन इस बिजनेस के लिए एक टर्निंग प्वाइंट है. हमारी इस कम्युनिटी का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद, हमें आपकी कपड़ों की अलमारी का हिस्सा बनना अच्छा लगा.'
Virgio का एक नया वर्जन
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
बिजनेस बंद करने की खबर के कुछ वक्त बाद ही कंपनी ने दोबारा एक पोस्ट डाली, क्योंकि कंपनी को लेकर कनफ्यूजन फैलने लगा था. अमर की पोस्ट से ऐसा लग रहा था कि उन्होंने बिजनेस बंद कर दिया है. हालांकि, अमर ने एक बिजनेस बंद कर के दूसरा बिजनेस शुरू करने पर फोकस किया है, जिसके बारे में पहली पोस्ट में नहीं बताया गया था. उन्होंने कहा कि अब वह इस बिजनेस से भी बड़ा बिजनेस करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने Virgio का एक नया वर्जन शुरू करने की घोषणा की.
2022 में शुरू हुआ था ये स्टार्टअप
Virgio की शुरुआत साल 2022 में हुई थी. इसे Myntra के पूर्व सीईओ अमर नागाराम ने शुरू किया था. अमर बताते हैं कि उन्होंने डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और पर्चेजिंग प्रोसेस में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया और पूरी फैशन लाइफसाइकिल को आसान बनाने की कोशिश की. इस फैशन स्टार्टअप का फोकस मिलेनियल्स और जेन जी थे.
यह स्टार्टअप एक ऐसी फैक्ट्री बनाना चाहता था, जिसमें टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से बहुत जल्दी प्रोटोटाइप बनाए जा सकें और फिर उस पर ग्राहकों से फीडबैक लेकर प्रोडक्शन को स्केल किया जा सके. इसका ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूजर्स के लिए है, जो दावा करता है कि वह ट्रेंड्स और स्टाइल को इंटरेक्टिव मोड में दिखाएगा.
जानिए किस-किस ने इसमें लगाए थे पैसे
फैशन के इस स्टार्टअप Virgio में Mukesh Bansal, Kunal Shah, Binny Bansal, Bhavesh Agarwal, Vidit Aatrey, Saif Ali Khan, Sriharsha Majety, Mekin Maheswari, Sameer Nigam, Reddy Ventures और Viko Ventures जैसे एंजल निवेशकों ने पैसे लगाए थे. दिसंबर 2022 में ही इस कंपनी ने सीरीज ए राउंड के तहत 37 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठाई थी, जिसका नेतृत्व Prosus Ventures, Accel और Alpha Wave ने किया था. इन पैसों का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट और हायरिंग में किया जाना था.
04:49 PM IST