इस Startup ने करीब एक तिहाई कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, कहा- 'ये कदम उठाना जरूरी था'
अमेरिका की ई-कॉमर्स और फिनटेक कंपनी Bolt में 29 फीसदी स्टाफ की छंटनी हो गई है. यानी आसान भाषा में समझें तो कंपनी ने करीब एक तिहाई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इसकी पुष्टि खुद कंपनी के प्रवक्ता ने की है.
अमेरिका की ई-कॉमर्स और फिनटेक कंपनी Bolt में 29 फीसदी स्टाफ की छंटनी हो गई है. यानी आसान भाषा में समझें तो कंपनी ने करीब एक तिहाई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इसकी पुष्टि खुद कंपनी के प्रवक्ता ने की है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने यह छंटनी कंपनी को एक ऑपरेटिंग मॉडल बनाने के मकसद से की गई है, ताकि सस्टेनेबल ग्रोथ और एफिशिएंसी हासिल की जा सके.
कंपनी ने कहा कि हमने एक मुश्किल, लेकिन अहम फैसला लिया है, ताकि पूरी कंपनी में लेयर और रोल कम किए जा सकें. ऐसा कर के हम अपने बिजनेस को तेजी से अगले लेवल पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि इस स्टार्टअप ने अब तक करीब 1 अरब डॉलर की फंडिंग उठाई है. एक वक्त ऐसा भी था जब इस कंपनी का वैल्युएशन 11 अरब डॉलर हो गया था.
2022 से ही छंटनी कर रही है कंपनी
छंटनी का ये राउंड पिछले हफ्ते हुआ था. इससे पहले भी कंपनी ने कई बार छंटनी की है. 2022 से ही कंपनी लगातार छंटनी कर रही है. मई 2022 में भी कंपनी ने छंटनी की थी, जब करीब 185 कर्मचारियों को निकाला गया था. बता दें कि यह आंकड़ा भी उस वक्त के कुल कर्मचारियों का करीब एक तिहाई था. उसके बाद इसी साल के शुरुआती महीनों में भी एक छंटनी की गई थी और अब फिर से छंटनी हुई है.
Spotify ने हाल ही में निकाले थे 17 फीसदी कर्मचारी
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
इसी महीने की शुरुआत में म्यूजिक स्ट्रीमिंग की दिग्गज कंपनी Spotify ने भी अपने करीब 17 फीसदी वर्कफोर्स को नौकरी से निकालने की घोषणा की थी. उसने भी प्रोडक्टिव और एफिशिएंट होने के मकसद से यह छंटनी की थी. स्पॉटिफाई के फाउंडर और सीईओ डेनियल ने कहा था कि धीमी आर्थिक दर और बढ़ी हुई कैपिटल कॉस्ट की वजह से छंटनी का कठिन कदम उठाना पड़ा. कंपनी में उस वक्त करीब 8800 कर्मचारी थे, यानी छटंनी से करीब 1500 कर्चारियों पर असर पड़ा था.
04:02 PM IST