Dunzo जुटाने वाला है करीब 150 करोड़ रुपये की फंडिंग, तो क्या अब कंपनी की हालत सुधरेगी?
डंजो करीब 25-30 मिलियन डॉलर यानी करीब 250 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाने की तैयारी कर रही है. नकदी से संकट से जूझ रहा ये स्टार्टअप (Startup) कई राउंड की छंटनी (Layoff) कर चुका है. कई बार कर्मचारियों की सैलरी को भी टाल चुका है.
)
क्विक कॉमर्स कंपनी डंजो (Dunzo) को लेकर पिछले कुछ महीनों से लगातार निगेटिव खबरें ही आ रही थीं. इसी बीच एक खबर ये आ रही है कि अब कंपनी करीब 25-30 मिलियन डॉलर यानी करीब 250 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाने की तैयारी कर रही है. नकदी से संकट से जूझ रहा ये स्टार्टअप (Startup) कई राउंड की छंटनी (Layoff) कर चुका है. कई बार कर्मचारियों की सैलरी को भी टाल चुका है. ये सब कुछ हो रहा था फंडिंग विंटर (Funding Winter) के बीच फंडिंग ना मिल पाने की वजह से. आखिरकार अब फंडिंग की खबर से ऐसा लग रहा है मानो कंपनी के हालात सुधरने वाले हैं.
सूत्रों से मिली फंडिंग की इस जानकारी के बाद जब जी बिजनेस ने डंजो से संपर्क किया तो कपंनी ने इस पर कमेंट करने से मना कर दिया. कंपनी ने प्रवक्ता ने जी बिजनेस की तरफ से भेजे गए ईमेल का जवाब देते हुए लिखा- We do not have any comments at the moment. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फंडिंग राउंड की इस खबर को लेकर कंपनी की तरफ से कब तक आधिकारिक घोषणा होती है.
कई बार टाली है कर्मचारियों की सैलरी
फंडिंग ना मिल पाने की वजह से कंपनी अपने पूर्व कर्मचारियों को उनके बकाया का भुगतान नहीं कर पा रही है. कुछ दिन पहले तो यह भी खबर आई थी कि कंपनी ने वनटैप से फाइनेंसिंग लेने का फैसला किया है, ताकि कर्मचारियों की सैलरी चुकाई जा सके. वहीं कंपनी की तरफ से पुराने कर्मचारियों की जून-जुलाई की सैलरी सितंबर में भी टाल दी गई थी. कंपनी ने कहा था कि 4 सितंबर को उनके बकाया का भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन फिर कंपनी ने नई तारीख दे दी और कहा कि अब सैलरी के पैसे 12 फीसदी ब्याज के साथ अक्टूबर के पहले हफ्ते में मिलेंगे. उसके बाद हाल ही में कंपनी ने सैलरी टालते हुए कहा था कि नवंबर के महीने में भुगतान किया जाएगा.
जुलाई में ही की थी छंटनी
TRENDING NOW

OPEC+ के फैसले के बाद Crude लुढ़का, $72 तक आ सकता है भाव; एक्सपर्ट से जानिए Petrol-Diesel सस्ता होगा?

रिटर्न मशीन हैं ये 3 Midcap Stocks, शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म में मिलेगा जबरदस्त मुनाफा; टारगेट समेत पूरी डीटेल

400 दिन की इस FD में इसी महीने मिलेगा निवेश का मौका, ब्याज मिलेगा इतना जो SBI की अन्य एफडी में भी नहीं

ICICI Bank कस्टमर अलर्ट! अब Credit Card से करें UPI Payment, जानें लिंक करने का स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस

UGC NET City Slip, Admit Card: यूजीसी नेट की सिटी स्लिप, एडमिट कार्ड का इंतजार जल्द होगा खत्म, जानिए ugcnet.nta.nic.in से कैसे करें डाउनलोड
जुलाई के आखिरी हफ्ते में कंपनी के को-फाउंडर दलवीर सूरी ने कर्मचारियों के साथ एक मीटिंग कर के छंटनी की खबर दी थी. इसमें उन्होंने कहा था कि कंपनी एक और राउंड का लेऑफ या छंटनी कर रही है. को-फाउंडर की तरफ से आधिकारिक घोषणा किए जाने के बाद से डंजो के तमाम कर्मचारियों को ई-मेल आने लगे.
क्यों की थी छंटनी?
पिछले 7 महीनों में यह तीसरी बार था, जब कंपनी को छंटनी करनी पड़ी थी. इससे पहले दो बार में कंपनी करीब 380 लोगों को नौकरी से निकाल चुकी थी. इस बार की छंटनी के बाद कंपनी से 7 महीनों में करीब 500-600 कर्मचारी बाहर हो गए. कंपनी के सामने कैश फ्लो की दिक्कत होना सबसे बड़ी वजह है, जिसके चलते बार-बार छंटनी करनी पड़ रही है. कंपनी की हालत अभी भी बहुत खराब है, ऐसे में अगर आने वाले दिनों में फिर से छंटनी होती है तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए. सवाल तो यहां तक उठ रहे हैं कि कहीं ब्लिंकइट की तरह डंजो का बिजनेस भी कुछ दिन के लिए बंद ना हो जाए. या कहीं ऐसा ना हो कि इस स्टार्टअप को ही बंद करना पड़े.
डंजो को मिल चुका है लीगल नोटिस
कंपनी को बकाया भुगतान ना करने की वजह से दो कंपनियों ने लीगल नोटिस (Legal Notice) भी भेजा जा चुका है. फेसबुक इंडिया ऑलाइन सर्विसेस प्राइवेज लिमिटेड (Facebook India) और बेंगलुरु की सॉफ्टवेयर कंसल्टेंसी फर्म निलेंसो (Nilenso) ने डंजो को ये कानूनी नोटिस भेजे थे.
दूसरी सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी भेज चुकी है नोटिस
डंजो की हालत कितनी खराब है, इसका अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि इस कंपनी के दूसरे सबसे बड़े निवेशक गूगल ने भी कंपनी को लीगल नोटिस भेजा है और बकाया का भुगतान करने को कहा है. ऐसे समय में फेसबुक और निलेंसो की तरफ से भी नोटिस आ जाना डंजो की वित्तीय हालत को दिखाता है. डंजो को दोनों कंपनियों ने जो कानूनी नोटिस भेजा है, उसके तहत करीब 4 करोड़ रुपये बकाया हैं.
आखिर क्यों भेजना पड़ा लीगल नोटिस?
डंजो को भेजे गए लीगल नोटिस में लिखा है कि कंपनी को बार-बार लिखित और मौखित रूप से बकाया की जानकारी दी गई. हालांकि, बार-बार याद दिलाने के बावजूद कंपनी ने भुगतान नहीं किया, ऐसे में ये नोटिस भेजना पड़ा. खबर है कि अब डंजो ने फेसबुक को भुगतान शुरू तो कर दिया है, लेकिन बहुत बड़ा भुगतान करना अभी तक बाकी है. कुछ सूत्रों तो ये यहां तक खबर मिल रही है कि डंजो को इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के तहत एक डिमांड नोटिस भी भेजा गया है.
2015 में हुई थी डंजो की शुरुआत
डंजो की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. इस स्टार्टअप में रिलायंस, गूगल, लाइटरॉक, लाइटबॉक्स, ब्लूम वेंचर्स समेत कई संस्थाएं पैसे लगा चुकी हैं. इन सब से डंजो ने करीब 50 करोड़ रुपये की फंडिंग उठाई है. अगर कंपनी में हिस्सेदारी की बात करें तो सबसे बड़ा निवेशक रिलायंस है, जो करीब 25.8 फीसदी का मालिक है. वहीं दूसरे नंबर पर आता है गूगल, जिसके बाद कंपनी की करीब 19 फीसदी हिस्सेदारी है.
03:17 pm