Diwali Business Ideas: कम पैसों में शुरू होंगे तगड़ी कमाई कराने वाले ये 4 बिजनेस, चंद दिनों में होगा मोटा मुनाफा
अगर आप दिवाली के मौके पर कोई बिजनेस (Business Idea) करना चाहते हैं तो आपके पास एक बड़ा मौका है. आप महज कुछ दिनों में ही मोटी कमाई कराने वाला बिजनेस कर सकते हैं. आइए जानते हैं दिवाली के मौके पर आप कौन-कौन से 4 बिजनेस कर सकते हैं.
फेस्टिव सीजन (Festive Season) की शुरुआत हो चुकी है और जल्द ही दिवाली (Diwali) का त्योहार भी आने वाला है. भारत के लोगों के लिए यह त्योहार कई मामलों में बहुत खास है. इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा होती है जो धन का प्रतीक हैं. हर घर में लोग मिठाई खाते हैं और पूरे घर को रोशनी से जगमग कर देते हैं. ऐसे में अगर आप दिवाली के मौके पर कोई बिजनेस (Business Idea) करना चाहते हैं तो आपके पास एक बड़ा मौका है. आप महज कुछ दिनों में ही मोटी कमाई कराने वाला बिजनेस कर सकते हैं. आइए जानते हैं दिवाली के मौके पर आप कौन-कौन से 4 बिजनेस कर सकते हैं.
1- दिवाली की डेकोरेशन
दिवाली पर हर कोई अपने घर को सजाता है. इसके लिए कागज-प्लास्टिक से बनी सजावटी चीजों समेत इलेक्ट्रिक चीजों का भी इस्तेमाल किया जाता है. लोग रंगोली डिजाइन बनाते हैं, मोमबत्ती और दिए जलाते हैं, झालर लगाते हैं. अगर आप इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप दिवाली पर सजावट में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों का बिजनेस कर सकते हैं. अगर आप सस्टेनेबल प्रोडक्ट्स बेचते हैं तो यह इकनॉमी के लिए भी बेहतर रहेगा.
2- घर की बनी मिठाई और स्नैक्स
दिवाली के मौके पर आप घर की बनी मिठाइयों और स्नैक्स का बिजनेस भी कर सकते हैं. दिवाली पर अक्सर आपको देखने को मिलता होगा कि नकली खोए की मिठाइयां कई बार पकड़ी जाती हैं. ऐसे में हम अगर घर की बनी मिठाइयां और स्नैक्स लोगों को मुहैया कराएंगे तो यह उन लोगों के लिए हेल्दी होगा और आपके लिए कमाई करने का एक जरिया बनेगा. इससे आप कुछ ही दिनों में मोटी कमाई कर सकते हैं.
3- गिफ्ट हैंपर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिवाली पर लोग एक दूसरे से मिलते हैं और उन्हें मिठाई या गिफ्ट देते हैं. ऐसे में आप दिवाली को ध्यान में रखते हुए उन्हें मिठाई, स्नैक्स या तमाम डेकोरेटिव आइटम मिलाकर गिफ्ट हैंपर तैयार कर सकते हैं. गिफ्टिंग का ये बिजनेस खूब कमाई कराता है. इसमें आप दीये और मोमबत्ती जैसी चीजें भी रख सकते हैं.
4- रंगोली बिजनेस
दिवाली पर लगभग हर घर में रंगोली बनती है. कुछ लोग एडवांस लेवल की बहुत सारे रंगों वाली रंगोली बनाते हैं, तो कुछ लोग सिर्फ 2-3 रंग के साथ रंगोली बनाते हैं. आप चाहे तो दिवाली के मौके पर रंगोली का बिजनेस भी कर सकते हैं. इसके तहत आप सिर्फ रंगोली के रंग ही नहीं बेच सकते हैं, बल्कि रंगोली बनाने के सांचे यानी डिजाइन भी बेच सकते हैं. यहां तक कि आप रंगोली बनाना भी सिखा सकते हैं और खुद ही रंगोली से जुड़ी चीजें उन्हें सप्लाई कर सकते हैं.
10:49 AM IST