स्नैपडील की बोर्ड मीटिंग में बड़े गायब, बच्चों ने संभाली कंपनी की कमान!
ई-कॉमर्स प्लेटफार्म स्नैपडील की बोर्ड मीटिंग की एक अजीब और रोचक तस्वीर सामने आई है. कंपनी की बोर्ड मीटिंग में कंपनी के अधिकारियों की जगह कुर्सी पर बच्चे कब्जा जमाए नजर आ रहे हैं.
स्नैपडील ने अपनी बोर्ड मीटिंग में बच्चों को बुलाया (फोटो ट्विटर @1kunalbahl)
स्नैपडील ने अपनी बोर्ड मीटिंग में बच्चों को बुलाया (फोटो ट्विटर @1kunalbahl)
ई-कॉमर्स प्लेटफार्म स्नैपडील की बोर्ड मीटिंग की एक अजीब और रोचक तस्वीर सामने आई है. कंपनी की बोर्ड मीटिंग में कंपनी के अधिकारियों की जगह कुर्सी पर बच्चे कब्जा जमाए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर पर सोशल मीडिया पर कई मजेदार कमेंट देखने को भी मिल रहे हैं और कुछ लोग कंपनी के इस कदम को फ्लिपकार्ट के उस विज्ञापन थीम का जबाव मान रहे हैं, जिसमें बच्चों को बड़े लोगों के गेटअप में दिखाया जाता है.
स्नैपडील के सह-संस्थापक और सीईओ कुणाल बहल ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक बड़ा सा मीटिंग रूम है जिसमें करीब 19-20 बच्चे बैठे हैं. मीटिंग की टेबल पर चिप्स के पैकेट और गुब्बारे रखे हैं और सामने बड़ी सी स्क्रीन पर बच्चे कुछ देख रहे हैं. कुणाल बहल ने इस फोटो के साथ लिखा है, 'स्नैपडील के ऑफिस में बोर्ड मीटिंग शुरू हो गई है.'
Board meeting started at @snapdeal office 😊 pic.twitter.com/cT7r8er1nu
— Kunal Bahl (@1kunalbahl) November 23, 2018
दरअसल कंपनी ने एक विशेष कार्यक्रम के तहत बच्चों को अपने बोर्ड रूप में बैठने का मौका दिया. पूरे आयोजन का मकसद कॉरपोरेट तनाव को कम करना और बच्चों के साथ एक अच्छा वक्त बिताना था. साथ ही बच्चों को भी इससे बहुत कुछ सीखने को मिला. लेकिन इस तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट शुरू हो गए.
TRENDING NOW
बच्चों की टेबल पर चिप्स देखकर अर्केदेब सिन्हा नाम के यूजर ने लिखा, 'मेरी टीचर ने मुझसे कहा है कि चिप्स सेहत के लिए अच्छी नहीं हैं.' आबिद हसन से कुणाल बहल से पूछा है कि इनमें कंपनी का 'सीईओ कौन है?'
इब्राहिम बलवा ने लिखा है, 'मेरे ख्याल से ये फ्लिपकार्ट के विज्ञापन का मजाक बनाया गया है.' साई चरण नाम के यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है कि इस बार बोर्ड मीटिंग में भविष्य के एक्जीक्यूटिव और डायरेक्टर्स आ गए हैं.'
05:27 PM IST