Raising Superstars ने जुटाए 16.5 करोड़ रुपये, शार्क टैंक में अश्नीर ग्रोवर और अमन गुप्ता ने भी लगाए थे पैसे
)
मुंबई के एडटेक स्टार्टअप Raising Superstars ने प्री सीरीज ए फंडिंग में 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 16.5 करोड़ रुपये का फंड जुटाया है. यह फंडिंग राउंड वेंचर कैपिटल फंड BLinC Invest के नेतृत्व में हुआ है. यह फंड एडटेक और फिनटेक स्टार्टअप्स में पैसे लगाता है. मुंबई के इस स्टार्टअप ने छोटे बच्चों के दिमाग को मजबूत बनाने का एक मॉडल बनाया है. इस राउंड की फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपनी मैनेजमेंट टीम को बड़ा करने में करेगी. साथ ही कंपनी तकनीक में निवेश करेगी और दुनिया भर में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की दिशा में काम करेगी.
शार्क टैंक में अश्नीर और अमन ने किया था निवेश
Raising Superstars की शुरुआत 2020 में राघव (Raghav Himatsingka) और श्रद्धा (Shraddha Himatsingka) ने की थी. यह स्टार्टअप निवेश के लिए शार्ट टैंक इंडिया में भी अपना मॉडल दिखाने और पैसे जुटाने पहुंचा था. इनके बिजनेस से अनुपम मित्तल, विनीता सिंह और नमिता थापर तो ज्यादा इंप्रेस नहीं हुए, लेकिन अश्नीर ग्रोवर और अमन गुप्ता को ये बिजनेस अच्छा लगा. दोनों ने मिलकर इस बिजनेस के लिए 1 करोड़ रुपये दिए और बदले में 4 फीसदी इक्विटी ली.
कंपनी के फाउंडर और सीईओ राघव ने कहा कि फंड जुटाने की वजह से हमें अपने बिजनेस को बड़ा करने में मदद मिलेगी. साथ ही इसके चलते दुनिया भर में ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी. बता दें कि ये स्टार्टअप 3 साल तक की उम्र के छोटे बच्चों के दिमाग को विकसित करने की तकनीक लाया है.
RECOMMENDED STORIES

Flipkart Big Billion Days Sale 2023: जानें होम डेकॉर से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक, किन चीजों पर मिलेगा कितना डिस्काउंट?

Paytm के लिए अच्छी खबर, गृह मंत्रालय से पेटीएम सर्विस प्रोवाइडर लाइसेंस की मंजूरी संभव, 9 महीने में मिला 60% तक रिटर्न

Dividend Income: इस PSU कंपनी ने सरकारी खजाने में भरे ₹321 करोड़, क्या मंगलवार को शेयर में दिखेगा एक्शन?
05:22 pm