PM मोदी की इस स्कीम से जुड़कर करें कमाई, शुरू कर सकते हैं मुनाफे वाला अपना बिजनेस
KUSUM योजना में किसान अपनी बंजर जमीन पर सोलर पैनल लगाकर सिंचाई के साथ बिजली उत्पादन भी कर सकते हैं. खास बात ये है कि सौलर पैनल से तैयार अतिरिक्त बिजली को किसान बेच भी सकते हैं.
कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगाने के लिए कोई किसान, किसानों का समूह, सहकारी समितियां, पंचायत आवेदन कर सकती है.
कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगाने के लिए कोई किसान, किसानों का समूह, सहकारी समितियां, पंचायत आवेदन कर सकती है.
केंद्र की मोदी सरकार का सारा ध्यान खेती-किसानी पर है. शनिवार को संसद में पेश हुए बजट 2020 में भी किसानों को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओं का ऐलान किया गया था. बजट का एक बड़ा हिस्सा खेती, गांव और किसान पर फोकस था. सरकार ने ऐसी कई योजनाओं का ऐलान किया, जिनसे बेकार पड़ी जमीन को इस्तेमाल में लाया जा सकता है, साथ ही किसानों की आमदनी में भी इजाफा होगा. इनमें एक योजना है किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान महाअभियान यानी कुसुम (KUSUM) योजना.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट में ऐलान किया था कि सरकार कुसुम योजना को जारी रखेगी ताकि, किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए सोलर पंप (Solar Pump) मुहैया कराए जाएं.
हालांकि इस योजना का ऐलान 2018-19 के बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया गया था. सरकार इस योजना से देश में बिजली की कमी को तो दूर करेगी ही साथ ही, बंजर पड़ी जमीन का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा. खेतों में सौलर बिजली उत्पादन से बिजली की कमी तो दूर होगी ही, साथ ही उस बिजली को बेचकर किसान अतिरिक्त आमदनी भी कर सकते हैं. कुसुम योजना के लिए सरकार किसानों को सब्सिडी के रूप में सोलर पंप की कुल लागत का 60% रकम देगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कुसुम योजना
हमारे देश में खेती वर्षा के भरोसे है. बहुत सी जगहों पर डीजल पंपों से और बिजली के पंपों से सिंचाई होने लगी है. लेकिन हर जगह बिजली की पहुंच न होने के कारण सभी जगहों पर बिजली के पंपों से सिंचाई मुमकिन नहीं है और बिजली की सही आपूर्ति नहीं होना भी एक बड़ी समस्या है.
कुसुम योजना के जरिये किसान अपनी जमीन में सौर ऊर्जा पंप लगाकर अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं. इस योजना में किसान अपनी बंजर जमीन पर सोलर पैनल लगाकर सिंचाई के साथ बिजली उत्पादन भी कर सकते हैं. खास बात ये है कि सौलर पैनल से तैयार अतिरिक्त बिजली को किसान बेच भी सकते हैं.
कौन और कैसे कर सकते हैं अप्लाई
कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगाने के लिए कोई किसान, किसानों का समूह , सहकारी समितियां, पंचायत आवेदन कर सकती है. सोलर प्लांट लगवाने के लिए 50,000 रुपये प्रति मेगावाट + जी.एस.टी की दर के साथ आवेदन बिजली विभाग में जमा करना होगा. उत्तर प्रदेश के किसान यूपी सरकार की वेबसाइट www.upagripardarshi.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सरकार करेगी मदद
इस योजना के लिए पूरे खर्च को 3 भागों में बांटा गया है ताकि अधिक से अधिक किसान इससे जुड़ सकें. पहले भाग के तहत केंद्र सरकार कुल खर्च का 60 फीसदी हिस्सा सब्सिडी के तौर पर देगी. 30 फीसदी की रकम बैंक से लोन के तौर पर प्राप्त कर सकेंगे. केवल 10 फीसदी की रकम किसान को खुद लगानी होगी.
कुसुम योजना के लाभ
- किसानों को कुसुम योजना से बिजली की बचत होगी.
- खेतों को सिंचाई के लिए बिजली का इंतजार नहीं करना होगा.
- 20 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलाने की व्यवस्था की जाएगी.
- डीजल की खपत और प्रदूषण पर कंट्रोल होगा.
- किसानों को लागत का केवल 10 फीसदी ही खर्च करना होगा.
- बेकार पड़ी जमीन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- किसान आय के लिए अपनी अतरिक्त बची हुई ऊर्जा को बेच सकते हैं.
12:29 PM IST