ग्लोबल स्टार्टअप लिस्ट में बेंगलुरु ने मारी बड़ी छलांग, जानिए दुनिया भर में किस नंबर पर पहुंच गया
स्टार्टअप जीनोम की ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्ट 2025 के अनुसार, भारत का बेंगलुरु दुनिया के टॉप 20 स्टार्टअप शहरों में 14वें नंबर पर पहुंच गया है. यह पिछले साल के मुकाबले 7 पायदान की जबरदस्त छलांग है.
)
05:20 PM IST
स्टार्टअप जीनोम की ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्ट 2025 के अनुसार, भारत का बेंगलुरु दुनिया के टॉप 20 स्टार्टअप शहरों में 14वें नंबर पर पहुंच गया है. यह पिछले साल के मुकाबले 7 पायदान की जबरदस्त छलांग है. दुनिया में पहले 3 पायदान पर सिलिकॉन वैली, न्यूयॉर्क और लंदन रहे, जबकि तेल अवीव चौथे और बोस्टन और बीजिंग संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे.
रिपोर्ट के मुताबिक, किसी भी स्टार्टअप इकोसिस्टम का वैल्युएशन उसके यूनिकॉर्न, फंडेड स्टार्टअप्स और हालिया एग्जिट वैल्यू के आधार पर किया जाता है. बेंगलुरु का इकोसिस्टम अब $136 बिलियन यानी लगभग ₹11 लाख करोड़ का हो चुका है, जो इसकी तेजी से बढ़ती ताकत और गहराई को दिखाता है.
2024 के बड़े स्टार्टअप मोमेंट्स
भारत ने 2020 से 2024 के बीच $38 बिलियन का वेंचर कैपिटल फंडिंग हासिल की है. अकेले 2024 में बेंगलुरु ने $268 मिलियन की सीड फंडिंग जुटाई, जो 2023 से 26% ज्यादा है. स्विगी ने $12 बिलियन की वैल्युएशन के साथ IPO लॉन्च किया.
TRENDING NOW
)
SIP से बनेंगे 'धनवान', समझें ₹10,000,₹20,000, ₹30,000 तक का पूरा रिटर्न चार्ट यहां!आधा भारत है इस कैलकुलेशन से बेखबर
)
गुरुग्राम में ये है 'अरबपतियों की गली'!यहां जमीन नहीं आसमान में बन रहे हैं 'महल'! पेंटहाउस भी इनके आगे फीके
)
6 महीने से पोर्टफोलियो चमका रहा है ये NBFC Stock, बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे, 38% बढ़ा मुनाफा
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
GoDigit का IPO $3.6 बिलियन का रहा, वहीं Indegene और BlackBuck ने $1.3 बिलियन और $1 बिलियन की वैल्युएशन पाई. इससे साफ है कि भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम न केवल बढ़ रहा है, बल्कि अब ग्लोबली मैच्योर और कॉन्फिडेंट भी हो रहा है.
AI और Big Data का नया हब
बेंगलुरु अब दुनिया के टॉप 50 AI शहरों में 5वें नंबर पर आ गया है. AI और Big Data सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले सेक्टर बन चुके हैं, जहां डील वॉल्यूम और फंडिंग दोनों में इज़ाफा देखा गया है. स्टार्टअप जीनोम के प्रेसिडेंट रवि नारायण ने कहा,
निवेशकों का भरोसा
भारत में 1,500 से ज्यादा वेंचर फर्म्स, 2,200 से ज्यादा कॉर्पोरेट इन्वेस्टर्स और 17,000 से ज्यादा एंजेल इन्वेस्टर्स हैं. यही कारण है कि बेंगलुरु ग्लोबल इनोवेशन का सेंटर बनता जा रहा है.
05:20 PM IST