AWS ने GenAI Startups के लिए की करीब ₹1920 करोड़ की घोषणा, जानिए क्या होगा इस फंड से
अमेजन वेब सर्विसेज ने जेनएआई स्टार्टअप फर्मों के लिए 23 करोड़ डॉलर का कोष बनाने की घोषणा की है.
अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) ने अपने वैश्विक सृजनात्मक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (जेन-एआई) प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत जेनएआई स्टार्टअप फर्मों के लिए 23 करोड़ डॉलर का कोष बनाने की घोषणा की है. यह कार्यक्रम एक अक्टूबर से शुरू होगा और 10 सप्ताह तक चलेगा.
इसका मकसद एशिया-प्रशांत और जापान (एपीजे) क्षेत्र से 20 और कुल मिलाकर 80 स्टार्टअप फर्मों और उनके संस्थापकों की मदद करना है. एडब्ल्यूएस ने एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम के लिए चयनित जेनएआई स्टार्टअप को 10 लाख अमेरिकी डॉलर तक के एडब्ल्यूएस क्रेडिट, कौशल विकास सत्र, व्यवसाय तथा तकनीकी सलाह और नेटवर्किंग के अवसर मिलेंगे.
अमेजन की क्लाउड कंप्यूटिंग सहायक कंपनी एडब्ल्यूएस ने एशिया-प्रशांत एवं जापान क्षेत्र के लिए एडब्ल्यूएस जनरेटिव एआई स्पॉटलाइट कार्यक्रम भी शुरू किया है. चार हफ्तों के इस कार्यक्रम में बिल्कुल शुरुआती दौर के 120 स्टार्टअप को सलाह एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा.
10:55 AM IST