टैक्सी पर डिजिटल विज्ञापनों की शुरुआत, दिल्ली NCR में Apna Bhada का अपने निवेशकों के साथ ₹500 करोड़ के निवेश की योजना
'अपना भाड़ा' ने गोवा से विस्तार करते हुए अपनी सेवाएं जनवरी 2022 में दिल्ली एनसीआर एवं उसके बाद बंगलुरु में भी शुरुआत की.
Apna Bhada: दिल्ली एनसीआर सहित देश के चुनिंदा शहरों में अपनी फ्री टैक्सी सेवा प्रदान करते हुए कंपनी (अपना भाड़ा) ने दिल्ली एनसीआर में सफलता पूर्वक एक वर्ष पूरा करने पर अपने द्वारा प्राप्त किये गए लक्ष्य तथा भविष्य में कंपनी के विस्तार, निवेश एवं परिचालन संबधित विश्तृत ब्यौरा मीडिया के समक्ष रखा एवं कंपनी के विस्तार एवं परिचालन सम्बंधित मीडिया के प्रश्नो का जवाब कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुर्तज़ा अली ने दी है .
एक बातचीत में मुर्तुज़ा अली ने बताया की कंपनी ने अपनी शुरुआत अप्रैल 2021 में गोवा से की जहा इससे पहले एग्रीगेटर टैक्सी प्लेटफार्म का काम करना टैक्सी यूनियन सिंडिकेट की वजह से लगभग असंभव था. परन्तु अपना भाड़ा ने जनलुभावनी नीति को सरकार एवं ड्राइवर्स के मध्य साक्ष्य सहित रखा एवं स्वंयम के साथ साथ प्रतिष्पर्धा प्लेटफार्म के कार्य करने के लिए भी सुगम अवसर उपलब्ध करवाने में अहम् भूमिका का निर्वाहन किया.
साथ ही कंपनी ने गोवा से विस्तार करते हुए अपनी सेवाएं जनवरी 2022 में दिल्ली एनसीआर एवं उसके बाद बंगलुरु में भी शुरुआत की .
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के फाउंडर मुर्तुज़ा के अनुसार शुरुआती दिनों में फ्री टैक्सी योजना को लेकर कंपनी ने ड्राइवर्स के विरोध एवं ग्राहकों की उदासीनता का सामना किया. परंतु अपने प्रबल पक्ष एवं कार्य कुशलता तथा लोगो के लिए अपनी स्वच्छ छवि का लाभ लेते हुए बहुत तेजी से अपनी सेवाओं का विस्तार कीया एवं कम समय में बिना किसी बड़े विज्ञापन माध्यमों का प्रयोग किये बिना अपनी टैक्सियों की संख्या में इज़ाफा करते हुए एक वर्ष में 0 से 1500 तक अपनी गाड़िओ की संख्या को पहुंचाया तथा ड्राइवर्स से किये अपने तीन साल के वादे जिसमे ड्राइवर्स को 2500 रुपए अगले तीन वर्षो तक लगातार रोजाना भुगतान करने की बात का निर्वाहन करते हुए कंपनी अपने ड्राइवर्स को किये जाने वाले भुगतान में प्रति दिन लगभग 35,00,000/- (पैंतीस लाख) रूपए का निवेश कर रही है.
मुर्तुज़ा ने इस निवेश एवं अपने विस्तार योजनाओ की जानकारी देते हुए बताया कि अपना भाड़ा अपनी फ्री सेवाएं भविष्य में भी इसी प्रकार जारी रखेगा एवं साथ ही साथ अपनी टैक्सी में आर्गेनिक फ़ूड का प्रदर्शन एवं बिक्री का भी लक्ष्य सामने रखा है जिसमे निशुल्क यात्रा करने वाले यात्रिओ को भोजन एवं स्वच्छ पेय पदाथो का भुगतान करने पर चालकों द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा इससे होने वाले आय पूरी तरह से चालकों के कल्याण कारी योजनाओ में खर्च की जाएगी.
मुर्तुज़ा ने बताया कि हमने जुलाई 2022 में मारुती के साथ किए गए एक करार के तहत अगले एक वर्ष में 2500 नयी कारे खरीद कर चालकों को सोपने कि योजना का कार्य शुरू किया तथा 1500 नई कारे दिल्ली एनसीआर, 1000 नयी कारे बंगलुरु एवं गोवा में उतारने का लक्ष्य निर्धारित किया जिसके लिए चालकों के चयन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है एवं 6 जनवरी 2023 तक 100 कारो की चाबियां ड्राइवर्स को सौप दी गई है तथा मार्च 2023 तक 500 कारे एवं अगले वित्तीय वर्ष के अंत तक इस लख्य को पूरा कर लिए जाने की बात कही तथा बताया कि कंपनी का अपने निवेशकों के साथ मिकार लगभग 500 Cr रुपए दिल्ली एनसीआर एवं 250 Cr गोवा एवं बैंगलुरु में निवेश करने कि प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसमे कंपनी के निवेशक एवं साझेदार बढ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है.
कंपनी को प्राप्त होने वाली आय के बारे में पूछने पर मुर्तुज़ा ने बताया कि कंपनी वर्तमान में अपने ग्राहकों को निशुल्क यात्रा का अवसर प्रदान कर रही है . जो कि भविष्य में भी इसी प्रकार जारी रहेगा.
परन्तु वर्तमान में ड्राइवरों को किये जाने वाले भुगतान एवं वाहनों पर किये जाने वाले निवेश कंपनी अपने आंतरिक स्त्रोतो एवं अपने निवेशकों के सहयोग से प्राप्त कर रही है परन्तु निकट भविष्य में अपने वाहनों पे डिजिटल डिस्प्ले विज्ञापन से प्रति स्क्वायर फ़ीट प्रति किलोमीटर के दर से विज्ञापन करके अपनी आय प्राप्त करेगी .
अब तक विज्ञापन शुरू न किये जाने के प्रश्न के जवाब में मुर्तुज़ा ने बताया कि एक कार के विज्ञापन पर किये जाने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर तथा परिचालन का खर्च 5000 कारो के ऊपर किये जाने वाले खर्च के बराबर है क्युकि इसमें उनके द्वारा अविष्कृत एवं पेटेंट टेक्नोलॉजी (FBRT) का उपयोग किया जाना है जिसकी निवेश लागत अधिक है एवं परिचालन लागत न्यूनतम है इसलिए कंपनी अपने विज्ञापन योग्य वाहनों कि संख्या में विस्तार एवं वाहनों पर विज्ञापन के प्रचार के लिए विज्ञापन दाताओ के साथ मिलकर सभी छोटे बड़े विज्ञापन दाताओ के हित में तेज़ी से कार्य करते हुए अपने सभी वाहनो पर इसको शुरुवात करने जा रही है. जिसमे प्रथम 10 दिनों का विज्ञापन निशुल्क तथा विज्ञापन दाताओ को होने वाले लाभ से व्यक्तिगत तौर पर संतुष्ट करवाया जायेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:48 PM IST