उभरते खिलाड़ियों को मंच मुहैया कराएगा APL Apollo, स्पेशल ओलंपिक के विजेताओं को किया सम्मानित
भारत में स्टील पाइप बनाने वाली प्रमुख कंपनी एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड ने स्पेशल ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली महिला खिलाड़ियों को एक-एक लाख रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया.
एपीएल अपोलो स्टील पाइप बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी है. इस कंपनी की स्टील ट्यूब बनाने की क्षमता 2 मिलियन टन सालाना है.
एपीएल अपोलो स्टील पाइप बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी है. इस कंपनी की स्टील ट्यूब बनाने की क्षमता 2 मिलियन टन सालाना है.
अब खेल के मायने बदल चुके हैं. खेल की दुनिया में भारत के नौजवान देश का नाम रोशन कर रहे हैं और अपने लिए एक सुनहरा भविष्य बना रहे हैं. आज समाज के हर वर्ग के लिए खेलों के मैदान खुले हैं. आप सक्षम हैं या फिर दिव्यांग, खेल की दुनिया हर प्रकार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका दे रही है. अब बात स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स की करें तो यहां भारतीय खिलाड़ियों का वर्चस्व रहा. इस बार के स्पेशल ओलंपिक आबूधाबी में आयोजित किए गए थे. इसमें 190 देशों के 7500 खिलाड़ियों ने शिरकत की थी.
भारत में स्टील पाइप बनाने वाली प्रमुख कंपनी एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड ने स्पेशल ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली महिला खिलाड़ियों को एक-एक लाख रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया. इस मौके पर आईपीएल की प्रमुख टीम दिल्ली कैपिटल के खिलाड़ी भी मौजूद थे.
एपीएल अपोलो के मुख्य प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि आज खेल की दुनिया केवल मनोरंजन की दुनिया न रहकर एक उद्योग का रूप ले चुकी है. खिलाड़ी के रूप में या फिर आयोजक, साजोसामान के निर्माता, सेवा प्रदाता के रूप में इस इंडस्ट्री में लाखों लोगों को रोजगार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि देश के प्रतिभावान युवाओं को भी अपना भविष्य संवारने का एक अच्छा मौका मिल रहा है. एक युवा खिलाड़ी के रूप में अपना भविष्य तो संवारता ही है साथ ही देश का नाम भी रोशन करता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
संजय गुप्ता ने कहा कि आज आईपीएल ही क्रिकेट की दुनिया में अलग इंडस्ट्री का रूप ले चुका है. आईपीएल देश में रोजगार के नए अवसर मुहैया करा रहा है और इससे हमारे खिलाड़ियों को अच्छे मौके भी मिल रहे हैं.
एपीएल अपोलो का खेल की दुनिया में योगदान के सवाल पर संजय गुप्ता ने कहा कि वह दिल्ली कैपिटल के साथ जुड़े हैं तथा अन्य खेलों में सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि एपीएल अपोलो 'अंदर की ताकत' ध्येय मंत्र लेकर खिलाड़ियों के साथ काम कर रहा है. क्योंकि खेल की दुनिया में शानदार प्रदर्शन करने के लिए शारीरिक ताकत से ज्यादा शरीर के अंदर की ताकत मायने रखती है.
स्पेशल ओलम्पिक के खिलाड़ी सम्मानित
एपीएल अपोलो ने एसओएस भारत की दो दिव्यांग लड़कियों मनिमेघलाई और श्रुति को स्पेशल ओलम्पिक वल्र्ड समर गेम्स (अबू धाबी) में शानदार सफलता के लिए सम्मानित किया. इन लड़कियों ने साइक्लिंग में स्वर्ण और रजत पदक हासिल किए थे. एपीएल अपोलो के मुख्य प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने दोनों खिलाड़ियों को 1-1 लाख रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सही मायनों में देश और नागरिकों के ‘अंदर की ताकत’ बनने के हमारे मिशन में दिल्ली कैपिटल्स की इस साझेदारी के लिए हम आभारी हैं और देश की दो बेटियों को शानदार हौसला दिखाने के लिए सम्मानित करते हैं.
दिव्यांग खिलाड़ियों को एपीएल अपोलो द्वारा सम्मानित किए जाने पर एसओएस बालग्राम भारत की महासचिव अनुजा बंसल ने कहा कि दिव्यांग विजेता खिलाड़ियों एपीएल अपोलो और दिल्ली कैपिटल्स द्वारा सम्मानित करना सचमुच सराहनीय है. इससे खिलाड़ियों का हौसला बुलंद रहेगा
दिल्ली कैपिटल के कैप्टन शिखर धवन ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए उसके 'अंदर की ताकत' का बहुत ज्यादा महत्व है, क्योंकि जब वे मैदान पर होते हैं तो विरोधी टीम के साथ-साथ लाखों-करोड़ों लोगों की आस और देश का नाम उनसे जुड़ा होता है, ऐसे में 'अंदर की ताकत' की ताकत ही उन्हें मजबूती प्रदान करती है. उन्होंने कहा कि एपीएल अपोलो की यह पहल निश्चित ही उभरते हुए खिलाड़ियों को एक नया आधार देने का काम करेगी.
APL Apollo ट्यूब्स लिमिटेड
एपीएल अपोलो स्टील पाइप बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी है. इस कंपनी की स्टील ट्यूब बनाने की क्षमता 2 मिलियन टन सालाना है. एपीएल अपोलो के देश के 25 शहरों में ब्रांच ऑफिस हैं और 20 देशों में स्टील ट्यूब का निर्यात किया जाता है.
05:22 PM IST