Amazon ने महाकुंभ मेले में शुरू किया 'सुविधा कियोस्क', ऑर्डर पिकअप से लेकर रिटर्न तक की मिलेंगी सुविधाएं
अमेजन इंडिया ने महाकुंभ मेला में "सुविधा कियोस्क" शुरू किया है, जिसका मकसद लाखों श्रद्धालुओं की मदद करना है. यह कियोस्क मेले में आने वाले लोगों को आवश्यक प्रोडक्ट्स जैसे मोबाइल चार्जर, कपड़े, जूते, पूजा सामग्री और कम्बल ऑर्डर करने की सुविधा देता है.
)
04:42 PM IST
अमेजन इंडिया ने महाकुंभ मेला में "सुविधा कियोस्क" शुरू किया है, जिसका मकसद लाखों श्रद्धालुओं की मदद करना है. यह कियोस्क मेले में आने वाले लोगों को आवश्यक प्रोडक्ट्स जैसे मोबाइल चार्जर, कपड़े, जूते, पूजा सामग्री और कम्बल ऑर्डर करने की सुविधा देता है. श्रद्धालु अपने ऑर्डर को कियोस्क से ले सकते हैं या फिर 3 किलोमीटर के दायरे में इसे डिलीवर भी करवा सकते हैं.
यह कियोस्क कुंभ कुटीर, सेक्टर 24, अरैल, प्रयागराज में स्थित है. यहां पर लोग प्रोडक्ट्स को रिटर्न भी कर सकते हैं. ग्राहक अमेज़न ऐप के माध्यम से अपना रिटर्न शुरू कर सकते हैं और प्रोडक्ट्स को कियोस्क पर छोड़ सकते हैं.
इस कियोस्क में आराम करने के लिए कुर्सियां, पीने का पानी, मोबाइल चार्जिंग स्टेशन और फर्स्ट ऐड किट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. कियोस्क सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा और 26 फरवरी तक यह सेवा उपलब्ध रहेगी, जब तक महाकुंभ चलेगा.
TRENDING NOW
)
आधा इंडिया नहीं जानता सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट पाने के ये 10 जुगाड़, एयरलाइन क्या ट्रैवल एजेंट भी छिपाते हैं ये बात
)
SIP नहीं... lumpsum के लिए होता है सही वक्त, जान गए तरीका तो बन जाएंगे म्यूचुअल फंड के हीरो इंवेस्टर
)
Axis Bank ने करीब 100 सीनियर अधिकारियों को दिया अर्ली रिटायरमेंट! थमाई गई पिंक स्लिप, जानें क्या है मामला
)
डियर टैक्सपेयर्स- खत्म नहीं हुईं Old Tax Regime वाली छूट! New Tax Regime में भी PPF, सुकन्या, LIC रहेंगे टैक्स फ्री, जानें कैसे
)
पूरे इंडिया को रट लेने चाहिए ये 7 फॉर्मूले- कई गुना बढ़ जाएगा पैसा! बस 'सारे अंडे एक टोकरी में मत डालो'
)
आधा इंडिया नहीं जानता Home Loan के ये 5 फायदे! जरा सोचिए आखिर क्यों करोड़पति भी होम लोन लेकर खरीदते हैं मकान
)
गिरते बाजार में दीवार की तरह टिका रहा ये शेयर, अब 21% की तेजी के लिए कर रहा तैयारी, एक्सपर्ट ने बताई वजह
)
ट्रेन के इस पास से किसी भी डिब्बे में कर सकते हैं सफर? महिला पैसेंजर और TTE के बवाल से क्लियर हुआ बड़ा सवाल
अमेज़न लॉजिस्टिक्स इंडिया की उपाध्यक्ष डॉ. करुणा शंकर पांडे ने कहा, "महाकुंभ मेला लाखों श्रद्धालुओं को प्रयागराज लाता है जो ज्यादातर समय मेले के मैदानों में रहते हैं, और उनके पास स्थानीय आवास नहीं होते. हमारा 'सुविधा कियोस्क' इस अनोखी स्थिति का समाधान प्रदान करता है, जिससे लोग आसानी से अपने अमेज़न ऑर्डर को मेला क्षेत्र में ही प्राप्त या वापस कर सकते हैं. यह पहल अमेज़न की नवाचार और ग्राहक केंद्रित समाधान के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है."
पोर्टेबल बेड भी बनाएं हैं अमेजन में
हाल ही में, अमेज़न ने महाकुंभ मेला के श्रद्धालुओं के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है, जिसमें उसने अपनी सिग्नेचर कार्डबोर्ड पैकिंग बॉक्स को पोर्टेबल बेड में बदल दिया है. इन बेड्स का उद्देश्य श्रद्धालुओं को आरामदायक नींद प्रदान करना है.
इन अपसाइकल किए गए बेड्स को मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मुफ्त में उपलब्ध कराया गया है. अमेज़न ने महाकुंभ प्राधिकरण के साथ मिलकर मेले के प्रमुख क्षेत्रों की पहचान की है, जहां ये बेड्स श्रद्धालुओं को आराम देंगे.
इन बेड्स का एक बड़ा हिस्सा खोए हुए सामान केंद्र को दिया गया है, जहां ये असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं, जबकि कुछ आम जनता को भी उपलब्ध कराए गए हैं. इसके अलावा, कुछ बेड्स कुंभ पुलिस कर्मियों और कुंभ अस्पताल को भी प्रदान किए गए हैं.
04:42 PM IST