Amazon India का बड़ा फैसला, छोटे कारोबारियों की होगी चांदी! अब इन प्रोडक्ट्स पर नहीं लगेगी कोई Referral Fee
ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन इंडिया (Amazon India) ने घोषणा की है कि वह ₹300 से कम कीमत वाले प्रोडक्ट्स पर रेफरल फीस (Referral Fee) खत्म करेगा. यह बदलाव 7 अप्रैल 2025 से लागू होगा और 135 से अधिक कैटेगरी में 1.2 करोड़ से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर लागू होगा.
)
ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन इंडिया (Amazon India) ने घोषणा की है कि वह ₹300 से कम कीमत वाले प्रोडक्ट्स पर रेफरल फीस (Referral Fee) खत्म करेगा. यह बदलाव 7 अप्रैल 2025 से लागू होगा और 135 से अधिक कैटेगरी में 1.2 करोड़ से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर लागू होगा. अमेजन के इस फैसले से सेलर्स को काफी फायदा होगा. छोटे कारोबारियों को भी इसका फायदा मिलेगा.
रेफरल फीस वह कमीशन होता है जो अमेजन हर सेल पर सेलर्स से लेता है. यह शुल्क आमतौर पर 2% से 4% के बीच होता है. पहले ₹300 से कम कीमत वाले प्रोडक्ट्स पर भी सेलर्स को यह फीस देनी पड़ती थी.
छोटे कारोबारियों को होगा फायदा
अमेजन इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, छोटे और मध्यम कारोबारों (SMBs) को समर्थन देने के लिए यह कदम उठाया गया है. कंपनी ने इससे पहले सितंबर 2024 में भी कई कैटेगरी में सेलर फीस घटाई थी, जो 3% से 12% के बीच थी.
TRENDING NOW
यहां देखें Video
डिलीवरी लागत भी घटी
अमेजन ने सिर्फ रेफरल फीस ही नहीं, बल्कि शिपिंग चार्ज भी कम किए हैं. ईज़ी शिप (Easy Ship) और सेलर फ्लेक्स (Seller Flex) जैसे बाहरी फुलफिलमेंट चैनलों के लिए अब ₹65 का फ्लैट नेशनल शिपिंग चार्ज लिया जाएगा, जो पहले ₹77 था. वहीं 1 किलो से कम वजन वाले प्रोडक्ट्स की डिलीवरी पर शुल्क में ₹17 तक की कटौती की गई है. एक से ज्यादा प्रोडक्ट एक साथ शिप करने पर दूसरे प्रोडक्ट की बिक्री फीस में 90% तक की कमी की जाएगी.
सेलर्स को कैसे होगा फायदा?
अमेजन इंडिया में सेलिंग पार्टनर सर्विसेज के डायरेक्टर अमित नंदा ने बताया कि अगर कोई प्रोडक्ट ₹299 में बेचा जाता था, तो पहले सेलर्स को लगभग ₹130 की फीस देनी पड़ती थी. अब यह लागत घटकर सिर्फ ₹70 हो जाएगी.
अमेजन इंडिया की कमाई पर असर?
यह अभी तो साफ नहीं है कि इस फैसले से अमेजन इंडिया की कमाई पर क्या असर पड़ेगा, लेकिन कंपनी का मानना है कि लंबे समय में यह कदम प्लेटफॉर्म और सेलर्स दोनों के लिए फायदेमंद रहेगा. अमेजन इंडिया की मार्केटप्लेस शाखा, अमेजन सेलर सर्विसेज (Amazon Seller Services) ने वित्त वर्ष 2024 में 14% की बढ़त के साथ ₹25,406 करोड़ की कमाई की थी. इस दौरान कंपनी का नुकसान 29% घटकर ₹3,470 करोड़ रुपये हो गया था.
06:20 PM IST