TikTok को खरीदना चाहता है Perplexity AI, भारतीय मूल के फाउंडर ने खड़ा किया है ये Startup, गूगल को देता है टक्कर
एआई स्टार्टअप (AI Startup) परप्लेक्सिटी (Perplexity) ने हाल ही में यह कनफर्म किया है कि वह टिकटॉक को खरीदना चाहता है. मौजूदा वक्त में अमेरिका में टिकटॉक (TikTok) कई परेशानियां झेल रहा है.
)
एआई स्टार्टअप (AI Startup) परप्लेक्सिटी (Perplexity) ने हाल ही में यह कनफर्म किया है कि वह टिकटॉक को खरीदना चाहता है. मौजूदा वक्त में अमेरिका में टिकटॉक (TikTok) कई परेशानियां झेल रहा है. अमेरिका सरकार ने साफ कर दिया है कि वह चीन के मालिकाना हक से बाहर आएं, वरना अमेरिका में टिकटॉक बैन होगा. परप्लेक्सिटी ने कहा है कि वह टिकटॉक में अपना एआई से चलने वाला इंटरनेट सर्च डालना चाहता है, जिससे दुनिया को बेस्ट सर्च एक्पीरियंस मिलेगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में इसी महीने की शुरुआत में चार ग्रुप्स से बात की है, जो टिकटॉक का अधिग्रहण करने में रुचि दिखा रहे हैं. अमेरिका ने टिकटॉक से कहा है कि वह चीनी कंपनी बाइटडांस से अपनी हिस्सेदारी डाइवेस्ट करे या अमेरिका में बैन हो जाए. ट्रंप ने कहा है कि जो चार ग्रुप इसे खरीदना चाहते हैं, वह सभी अच्छे हैं. हालांकि, उन्होंने उन कंपनियों का नाम नहीं बताया है.
2019 में हुआ था बैन, अब फिर हुआ शुरू
टिकटॉक को जनवरी 2019 में यह कहते हुए बैन किया गया था कि इसके जरिए चीन की सरकार अमेरिकी लोगों की जासूसी कर रही है. यह भी डर जताया गया था कि वह अमेरिका का लोगों की राय को इनफ्लुएंस कर सकते हैं. टिकटॉक अस्थाई रूप से बंद हुआ, जिसके बाद वह प्लेस्टोर और ऐप स्टोर से गायब हो गया. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के शुरू होने के करीब 2.5 महीने बाद ही इस पर लगा बैन हटा दिया और फरवरी में टिकटॉक वापस शुरू हो गया, जिसे अब परप्लेक्सिटी खरीदना चाहता है.
क्या है Perpelexity AI?
TRENDING NOW
Perpelexity AI की शुरुआत 2022 में भारतीय मूल के अरविंद श्रीनिवास ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर की थी. अरविंद ने आईआईटी मद्रास से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. उन्होंने 2017 में यहां से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में ड्यूअल डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने बार्कले में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की है. पीएचडी के दौरान ही उन्होंने OpenAI, DeepMind और Google जैसी कंपनियों में इंटर्नशिप भी की. इसके बाद ही उन्होंने 2022 में Perplexity AI की शुरुआत की. अभी यह स्टार्टअप गूगल को भी टक्कर दे रहा है.
08:52 PM IST