इस Agritech Startup ने जुटाए ₹53 करोड़, जानिए क्या करती है कंपनी और कहां होगा पैसों का इस्तेमाल
आयकार्ट (Ayekart) ने ओम्निवोर, सियाना और अनलीश कैपिटल पार्टनर्स के नेतृत्व में एक निवेश राउंड से 6.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 53 करोड़ रुपये जुटाने का ऐलान किया है.
कृषि-तकनीकी (Agritech) प्लेटफ़ॉर्म आयकार्ट (Ayekart) ने ओम्निवोर, सियाना और अनलीश कैपिटल पार्टनर्स के नेतृत्व में एक निवेश राउंड से 6.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 53 करोड़ रुपये जुटाने का ऐलान किया है. आयकार्ट ने गुरुवार को इस फंडिंग की घोषणा की है.
इस सीरीज-ए फंडिंग राउंड के साथ, स्टार्टअप का उद्देश्य है कि वह अपने ऑपरेशन को पूरे देश में बढ़ाए. साथ ही कंपनी का मकसद किसान प्रोड्यूसर संगठन, खाद्य निर्माता, वितरक और खुदरा व्यापारियों को टारगेट करना है.
देबार्षि दत्ता (Debarshi Dutta), आशुतोष सिंह और मिलिंद बोरगिकर (Milind Borgikar) ने दिसंबर 2020 में इस स्टार्टअप की शुरुआत की थी. यह स्टार्टअप पारंपरिक व्यापारों को फिनटेक और सप्लाई चेन सॉल्यूशन मुहैया कराता है. इससे स्टार्टअप की क्षमता और सुविधा बढ़ती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि यह 18 राज्यों में काम कर रही है. इन राज्यों में कंपनी के प्लेटफॉर्म पर 9,000 से अधिक सक्रिय व्यापारी हैं. कंपनी ने इसके माध्यम से 2.5 लाख से अधिक लेन-देन को सुनिश्चित किया है, जिसका कुल व्यापार मूल्य 2,100 करोड़ रुपये से अधिक है.
10:30 AM IST