कामयाबी के 5 मंत्र: सफल कारोबारी अपनी जिंदगी में कभी नहीं तोड़ते ये नियम
कामयाबी मेहनत से मिलती है या किस्मत से, ये एक लंबी बहस का मुद्दा है, लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जिन्हें प्रत्येक सफल कारोबारी अपनी जिंदगी में पक्के उसूल की तरह अपनाते हैं.
याद रखिए जीवन में कुछ भी परफेक्ट नहीं होता, इसलिए परफेक्शन के पीछ न भागिए (फोटो- Pixabay).
याद रखिए जीवन में कुछ भी परफेक्ट नहीं होता, इसलिए परफेक्शन के पीछ न भागिए (फोटो- Pixabay).
कामयाबी मेहनत से मिलती है या किस्मत से, ये एक लंबी बहस का मुद्दा है, लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जिन्हें प्रत्येक सफल कारोबारी अपनी जिंदगी में पक्के उसूल की तरह अपनाते हैं. हमेशा कुछ नया करने और प्रोएक्टिव रहने के लिए जरूरी है कि आपकी जिंदगी पर आपका कंट्रोल हो. फोर्ब्स मैगजीन के एक आर्टिकल में एवरी ब्लैंक ने 5 ऐसे सक्सेस मंत्र के बारे में बताया है, जिन्हें ज्यादातर सफल लोग अपनी जिंदगी में अपनाते हैं और जिन्हें अपनाकर आप भी कामयाब हो सकते हैं.
1. शेड्यूल जरूर बनाइए, उस पर अमल भी कीजिए
कामयाब लोग अपने हर दिन का पूरी शेड्यूल बनाकर रखते हैं. उन्हें पता होता है कि कब क्या करना है. अगर आप टेक सेवी हैं, तो डिजिटल कैलेंडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप पेन और पेपर पसंद करते हैं तो कैलेंडर की हार्ड कॉपी साथ रखिए. आपको एक दिन पहले पता होना चाहिए कि अगले दिन आप क्या करने वाले हैं. अपनी मीटिंग, एप्वाइंटमेंट और प्रोजेक्ट के बारे में लिखिए. जो काम करने हैं, उन्हें लिखने से आप खुद को अधिक आर्गेनाइज्ड महसूस करते हैं.
2. एक्सरसाइज जरूर कीजिए
अपने शेड्यूल में एक्सरसाइज को शामिल कीजिए. सफल लोग अपने शरीर को तुस्त और फूर्तीला रखते हैं. एक्सरसाइड के हेल्थ बेनिफिट जगजाहिर हैं. हर दिन थोड़ा समय अपने शरीर की तंदुरुस्ती के लिए दीजिए. इसके लिए रनिंग, जिम या योगा में आप कुछ भी अपना सकते हैं. अपनी सुविधा के हिसाब से समय चुनिए.
TRENDING NOW
3. देर से कीजिए, लेकिन अच्छा कीजिए
सफल लोग जानते हैं कि उन्हें कब रुकना है. किसी काम में गलती करने से अच्छा है कि उसे देर से किया जाए. इसलिए अगर आपको लगता है कि ब्रेक चाहिए तो बाकी काम कल कीजिए. बहुत थक जाने पर भी काम बंद कर दीजिए. काम करने के लिए आराम भी बहुत जरूरी है.
4. अपना ध्यान रखिए
सफल लोग सबसे पहले अपना ख्याल रखते हैं. आपके शरीर को आपसे बेहतर कोई नहीं जानता. हमेशा खुश रहिए और दिल की सुनिए.
5. परफेक्शन के पीछे न भागिए
याद रखिए जीवन में कुछ भी परफेक्ट नहीं होता, इसलिए परफेक्शन के पीछ न भागिए. अगर आप परफेक्शन के पीछे भागेंगे और उसे पाना कठिन होगा तो आप खुद को असफल महसूस करने लगेंगे. इसलिए प्रैक्टिकल अप्रोच के साथ टार्गेट सेट कीजिए. सफल लोग परफेक्ट नहीं होते, वह तो बस जितना अच्छा कर सकते हैं, करते हैं. ऐसा करके आप अपने जीवन को बेहतर और सफल बना सकते हैं.
07:02 PM IST