कर्नाटक के 'वेंचुराइज 2024-25' के लिए 48 स्टार्टअप चुने गए, जानिए किस तरह का बिजनेस करने वालों को मिलेगा बढ़ावा
कर्नाटक सरकार के प्रतिष्ठित कार्यक्रम 'वेंचुराइज 2024-25' वैश्विक स्टार्टअप (Startup) चुनौती के लिए कुल 48 स्टार्टअप चुने गए हैं. इस कार्यक्रम का मकसद इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और विनिर्माण, ऑटोमोटिव/ईवी और एयरोस्पेस के साथ-साथ रक्षा क्षेत्रों में नये-नये समाधानों को बढ़ावा देना है.
)