Viral:'सांस लेने के लिए भी ₹7.5 लाख चाहिए'! Startup Founder ने बताई Gurugram में जीने की कीमत, देखें कैलकुलेशन
गुरुग्राम में रहने वाले एक स्टार्टअप फाउंडर वैभव जे. ने हाल ही में महंगे रीयल एस्टेट के हालात बंया किए हैं. उन्होंने इसे लेकर एक LinkedIn पोस्ट की थी, जो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.
)
03:03 PM IST
गुरुग्राम में रहने वाले एक स्टार्टअप फाउंडर वैभव जे. ने हाल ही में महंगे रीयल एस्टेट के हालात बंया किए हैं. उन्होंने इसे लेकर एक LinkedIn पोस्ट की थी, जो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. उन्होंने अपने पोस्ट में बेहद सीधी बात करते हुए लिखा- "मैंने गुरुग्राम में एक घर लिया है, यानी- मुझे सिर्फ सांस लेने के लिए ₹7.5 लाख महीने खर्च करने पड़ रहे हैं."
इस पोस्ट ने खासकर शहरी प्रोफेशनल्स के बीच गहरी बहस छेड़ दी है. उन्होंने अपने महंगे खर्चों की एक खुली लिस्ट भी साझा की, जिससे यह साफ हुआ कि एक हाई-एंड लाइफस्टाइल में सिर्फ जिंदा रहने के लिए भी कितनी बड़ी कमाई जरूरी होती है.
खर्चों की लिस्ट देखकर लोग चौंक जाएंगे
वैभव ने बताया कि उनका हर महीने का खर्च करीब ₹5 लाख है, जिसमें ये शामिल हैं-
TRENDING NOW
)
6 महीने से पोर्टफोलियो चमका रहा है ये NBFC Stock, बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे, 38% बढ़ा मुनाफा
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
देर मत करना! बाजार खुलते ही खरीद लेना ये 'पावरफुल' स्टॉक्स, लॉन्ग टर्म में मिलेगा 46% तक का दमदार अपसाइड
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
Stock to Buy: आ गई 3 शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट, मार्केट बंद होने से पहले खरीद लिया तो 15 दिनों में पीट देंगे तगड़ा प्रॉफिट
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
₹2.08 लाख EMI (₹3 करोड़ के घर के लिए)
₹12,000 हर महीने फाउंटेन मेंटेनेंस के लिए
₹60,000 प्रीमियम कार की EMI, क्यों ऐसी जगह में आप मामूली स्विफ्ट नहीं रख सकते!
₹65,000 इंटरनेशनल स्कूल की फीस
₹30,000 फॉरेन ट्रिप और "प्रूफ ऑफ लाइफ" के लिए
₹30,000 कुक, मेड, ड्राइवर के लिए, क्योंकि गुरुग्राम में ये सब चाहिए
₹20,000 हर महीने क्लब नाइट और डिनर एन्जॉय करने के लिए
₹12,000 ग्रूमिंग, कपड़ों और अच्छा दिखने के लिए
₹10,000 रुपये कुछ ऐसी चीजों के लिए जो आप खरीद कर भूल जाते हैं
₹15,000 रुपये बर्थडे गिफ्ट और शादी के लिफाफों के लिए
वैभव कहते हैं कि इन सबका टोटल हो जाता है करीब 5 लाख रुपये महीना. वहीं अगर आपको खर्च करने के लिए 5 लाख रुपये चाहिए तो अगर हम 30 फीसदी के स्लैब को ध्यान में रखते हुए कैलकुलेशन करें तो आपको करीब 7.5 लाख रुपये हर महीने यानी सालाना करीब 90 लाख रुपये कमाने होंगे, तब जाकर आप हर महीने 5 लाख रुपये खर्च कर पाएंगे.
उन्होंने बताया कि इन सब खर्चों के बाद भी यह रकम बचत और इंश्योरेंस के बिना है. और हां, इसमें आपके रोज के खाने-पीने के खर्चे भी नहीं जुड़े हैं. वैभव ने लिखा, "ये टॉप 1% की आमदनी नहीं है, ये टॉप 0.1% की खर्च करने की रफ्तार है."
गुरुग्राम में प्रॉपर्टी महंगी क्यों?
गुरुग्राम आज भारत के सबसे महंगे हाउसिंग मार्केट्स में शामिल है. पिछले 2 सालों में यहां रियल एस्टेट प्राइस में 76% तक का उछाल आया है. एक आम 3BHK फ्लैट की कीमत अब ₹3.7 करोड़ तक पहुंच गई है. वहीं DLF फेज 5 और सेक्टर 54 जैसे पॉश इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमत ₹15,000 प्रति स्क्वायर फीट तक है. गोल्फ कोर्स रोड, इंटरनेशनल स्कूल्स और गेटेड कम्युनिटी जैसी सुविधाओं ने यहां के "स्टेटस सिंबल" को और मजबूत कर दिया है.
03:03 PM IST