मुंबई में 14000 करोड़ रुपए के 6 नए प्रोजेक्ट्स, रेमंड का सबसे बड़ा दांव, जानिए ₹40,000 करोड़ का मेगा प्लान
Raymond Realty: रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी रेमंड रिएल्टी मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में छह हाउजिंग प्रोजेक्ट्स शुरू करने जा रही है.
)
04:19 PM IST
Raymond Realty: रेमंड रियल्टी चालू वित्त वर्ष (2025-26) में मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में छह आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी. इन परियोजनाओं की अनुमानित राजस्व क्षमता लगभग 14,000 करोड़ रुपये है. कंपनी मजबूत मांग के बीच संपत्ति कारोबार का विस्तार करना चाहती है.रेमंड रियल्टी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हरमोहन साहनी ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि रेमंड लि. से रियल एस्टेट कारोबार के अलग होने के बाद कंपनी एक जुलाई को शेयर बाजार में लिस्टेड होगी.
MMR इलाके में काफी ज्यादा जमीन
रेमंड लिमिटेड अब सिर्फ इंजीनियरिंग खंड पर ध्यान केंद्रित करेगी. इस विभाजन से रेमंड रियल्टी को एक स्वतंत्र और विशुद्ध रियल एस्टेट कारोबार के रूप में अपने वृद्धि पथ पर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. साहनी ने बताया कि कंपनी के पास एमएमआर में बहुत जमीन है. साहनी ने कहा, “साल, 2019 में हमने अपनी पहली परियोजना शुरू की थी. पिछले छह साल में हमने एमएमआर में ठाणे और मुंबई में महत्वपूर्ण पहचान बनाई है.”
10,500 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स शुरू
उन्होंने कहा, “आज हमारा पोर्टफोलियो का सकल विकास मूल्य (जीडीवी) लगभग 40,000 करोड़ रुपये है. इसमें से 10,500 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं.” साहनी ने कहा कि शेष परियोजनाएं आने वाले वर्षों में शुरू की जाएंगी. चालू वित्त वर्ष के लिए पाइपलाइन के बारे में पूछे जाने पर साहनी ने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में एमएमआर में छह परियोजनाएं शुरू करेगी, जिनकी बिक्री बुकिंग क्षमता लगभग 14,000 करोड़ रुपये होगी.
20 करोड़ रुपए की कीमत वाली आवासीय यूनिट
TRENDING NOW
)
आपके नाम पर है घर की रजिस्ट्री? फिर भी छिन सकती है संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने बताया प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
जिस Defence Stock में तेजी आने का इंतजार कर रहा आधा इंडिया! JPMorgan ने उस शेयर में नहीं दी खरीद की सलाह
)
अब म्यूचुअल फंड और PMS हुए पुराने! निवेश की दुनिया का नया 'सितारा' है SIF, इन्वेस्टमेंट का ये ऑप्शन कहीं उड़ा ना दे होश
)
3000 की SIP देगा 'छप्पड़फाड़' रिटर्न या 3 लाख के Lumpsum से बनेंगे 'धनवान',30 साल बाद कौन बनाएगा आपको ज्यादा अमीर?
)
8th Pay Commission: HRA के बदलेंगे नियम, मेडिकल अलाउंस होगा डबल! जानें बेसिक सैलरी के बाद और क्या-क्या बढ़ेगा
कंपनी आगामी परियोजनाओं में दो करोड़ रुपये से 20 करोड़ रुपये की कीमत वाली आवासीय इकाइयां पेश करेगी. साहनी ने कहा कि कंपनी परियोजनाओं की गुणवत्ता और उन्हें समय पर पूरा करने पर बहुत ध्यान दे रही है. अपनी स्थापना के बाद से रेमंड रियल्टी ने दो आवासीय परियोजनाएं पूरी की हैं, जबकि छह परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं. रेमंड रियल्टी ने पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में 2,314 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं, जबकि इससे पिछले वर्ष यह आंकड़ा 2,268 करोड़ रुपये था.
रेमंड रियल्टी का रेवेन्यू 2024-25 में 45 प्रतिशत बढ़कर 2,313 करोड़ रुपये हो गया, जो उससे पिछले वर्ष 1,593 करोड़ रुपये था. साहनी ने कहा कि कंपनी भूमि मालिकों के साथ संयुक्त विकास समझौतों (जेडीए) के तहत एमएमआर में और अधिक भूखंड हासिल करने की संभावना तलाश रही है. यह जेडीए मॉडल के तहत पुणे आवासीय बाजार में भी प्रवेश करना चाहती है.
04:19 PM IST