19% बिक्री घटी, नए प्रोजेक्ट्स थमे, घरों की कीमत घटने का आ गया है वक्त? घर खरीदार गायब
Housing units: देश के नौ प्रमुख शहरों में कमजोर मांग और घर की बिक्री की कम पेशकेश के कारण अप्रैल से जून में घरों की बिक्री 19 फीसदी तक घट चुकी है. प्रॉपइक्विटी की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.
)
06:30 PM IST
देश के नौ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री कम पेशकश और कमजोर मांग के कारण अप्रैल-जून में 19 प्रतिशत घटकर 94,864 इकाई रहने का अनुमान है. रियल एस्टेट आंकड़ा विश्लेषक कंपनी प्रॉपइक्विटी की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. प्रॉपइक्विटी ने रविवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि चालू कैलेंडर वर्ष की दूसरी तिमाही में घरों की बिक्री 19 प्रतिशत घटकर 94,864 इकाई रहने का अनुमान है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,16,432 इकाई थी.
1 लाख यूनिट के स्तर से नीचे बिक्री
प्रॉपइक्विटी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) समीर जसूजा ने कहा, “यह 2021 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के बाद पहली बार है जब घरों की बिक्री एक लाख इकाई के स्तर से नीचे आई है. आपूर्ति भी लगातार चौथी तिमाही में एक लाख इकाई से कम रही है।” समीक्षाधीन अवधि के दौरान नई आपूर्ति 1,17,208 इकाई से 30 प्रतिशत घटकर 82,027 इकाई रहने का अनुमान है.
बेंगलुरु में छह फीसदी घटी घरों की बिक्री
आंकड़ों के अनुसार, इस साल अप्रैल-जून में बेंगलुरु में घरों की बिक्री छह प्रतिशत घटकर 14,676 इकाई रहने का अनुमान है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 15,582 इकाई थी. हैदराबाद में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 14,704 इकाई से 20 प्रतिशत घटकर 11,815 इकाई रहने का अनुमान है. मुंबई में घरों की बिक्री 12,114 इकाई से 34 प्रतिशत घटकर 8,006 इकाई रह सकती है। नवी मुंबई में बिक्री 8,224 इकाई से 17 प्रतिशत घटकर 6,833 इकाई रहने की संभावना है.
ठाणे में 34 फीसदी गिरी घरों की बिक्री
TRENDING NOW
)
आपके नाम पर है घर की रजिस्ट्री? फिर भी छिन सकती है संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने बताया प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
जिस Defence Stock में तेजी आने का इंतजार कर रहा आधा इंडिया! JPMorgan ने उस शेयर में नहीं दी खरीद की सलाह
)
3000 की SIP देगा 'छप्पड़फाड़' रिटर्न या 3 लाख के Lumpsum से बनेंगे 'धनवान',30 साल बाद कौन बनाएगा आपको ज्यादा अमीर?
)
8th Pay Commission: HRA के बदलेंगे नियम, मेडिकल अलाउंस होगा डबल! जानें बेसिक सैलरी के बाद और क्या-क्या बढ़ेगा
)
Income Tax: क्या आपको भी मिला है 158BC के तहत Notice? तो आपके लिए खुशखबरी है! जानिए किसे भेजा जाता है ये नोटिस
ठाणे में घरों की बिक्री 22,512 इकाइयों से 34 प्रतिशत घटकर 14,832 इकाई रहने का अनुमान है. पुणे में बिक्री 23,429 इकाइयों से 27 प्रतिशत घटकर 17,196 इकाई रह सकती है. कोलकाता में घरों की बिक्री 4,826 इकाइयों से आठ प्रतिशत घटकर 4,449 इकाई रहने की संभावना है. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) और चेन्नई के आवासीय बाजारों में बिक्री में बढ़ोतरी की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री 10,114 इकाई से 16 प्रतिशत बढ़कर 11,703 इकाई हो सकती है.
चेन्नई में आवासीय संपत्तियों की बिक्री अप्रैल-जून, 2025 के दौरान नौ प्रतिशत बढ़कर 5,354 इकाई होने की उम्मीद है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,927 इकाई थी।एनएसई में सूचीबद्ध कंपनी पी.ई. एनालिटिक्स प्रॉपइक्विटी मंच का स्वामित्व और संचालन करती है.
06:30 PM IST