'अपने घर' का सपना होगा पूरा, इस राज्य ने गरीबों के लिए शुरू की नई हाउसिंग स्कीम, जानें कब और कैसे कर सकते हैं अप्लाई
Odisha Housing Scheme Mo Ghara: ओडिशा सरकार ने सभी को पक्के घर के अपने वादे को पूरा करने के लिए हाउसिंग स्कीम Mo Ghara को मंजूरी दे दी.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Odisha Housing Scheme Mo Ghara: ओडिशा सरकार ने सोमवार को 'MO GHARA' (स्थानीय भाषा में 'मेरा घर') नामक एक नई हाउसिंग स्कीम को मंजूरी दी. इस स्कीम में राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में निम्न और निम्न मध्यम आय वाले परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. ओडिशा सरकार इस योजना में ऐसे सभी परिवारों को कवर करेगी, जो मौजूदा हाउसिंग स्कीम में कड़े नियमों या अपर्याप्त आवंटन के कारण अपना आवास पाने से छूट गए थे. राज्य सरकार ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि इस योजना में उन्हें भी सहायता दी जाएगी जो इसके पहले घर बनाने के लिए छोटी राशि पाए थे और अब वे अपने घरों में और विस्तार करना चाहते हैं.
ओडिशा सरकार की Mo Ghara हाउसिंग स्कीम एक क्रेडिट लिंक्ड हाउसिंग स्कीम है, जिसमें कैपिटल सब्सिडी है. यह स्कीम पूरी तरह से राज्य के बजट से वित्त पोषित है.
लोगों को मिलेगी 3 लाख रुपये तक का हाउसिंग लोन
ओडिशा सरकार की इस योजना के तहत, एक लाभार्थी को 3 लाख रुपये तक का हाउसिंग लोन मिल सकता है. इसे लाभार्थी आसान किस्तों में एक साल की मोरोटेरिएम अवधि को छोड़कर 10 साल में चुकाया जा सकता है. इसमें लोगों को चार स्लैब में लोन मिलता है- 1 लाख रुपये, 1.5 लाख रुपये, 2 लाख रुपये और 3 लाख रुपये.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक नहीं लेंगे प्रोसेसिंग फीस
ओडिशा सरकार ने अपने प्रेस रिलीज में बताया कि बैंक इस हाउसिंग लोन की मंजूरी के लिए लाभार्थी से कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लेंगे.
किन्हें मिलेगा फायदा
योजना के तहत पात्रता मानदंड में आने पर, कच्चे घर या आरसीसी छत वाले एक पक्के कमरे में रहने वाला परिवार; या तो किसी सरकारी आवास सहायता का लाभ नहीं उठाया है या अतीत में 70,000 रुपये से कम की सहायता प्राप्त की है; और यदि परिवार की प्रति माह आय 25,000 रुपये से कम है, तो अन्य लोगों के बीच, इस योजना का हिस्सा बन सकेंगे.
इसके साथ ही रिलीज में कहा गया है कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी परिवारों जैसी कमजोर श्रेणियों के लिए एक बढ़ी हुई पूंजी सब्सिडी उपलब्ध होगी
16 जून तक कर सकते हैं अप्लाई
ओडिशा सरकार ने कहा कि अपनी प्राथमिकता के रूप में कच्चे घरों को पक्के घरों में बदलने का वादा पूरा करते हुए, ओडिशा कैबिनेट ने आज निचले तबके की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए 'मो घरा' नाम की एक नई आवास योजना को मंजूरी जी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जून, 2023 तक भरे जा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:03 PM IST