गुरुग्राम में बनेगा अमीरों का शहर, 5500 करोड़ रुपए में बनेंगे महाराजा स्टाइल अपार्टमेंट, DLF का बड़ा प्लान
DLF Luxury Projects: डीएलएफ लिमिटेड गुरुग्राम में लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट विकसित करने के लिए लगभग 5500 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है. जानिए क्या है कंपनी का प्लान.
)
05:43 PM IST
DLF Luxury Projects: प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड गुरुग्राम में एक लक्जरी आवास परियोजना विकसित करने के लिए करीब 5,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी चालू वित्त वर्ष (2025-26) में उच्च मांग के आधार पर रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग हासिल करना चाहती है. सूत्रों के अनुसार, कंपनी जल्द ही गुरुग्राम के सेक्टर 76/77 में 18 एकड़ की परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना नॉर्थ’ शुरू करेगी. इसमें 1,150 से अधिक अपार्टमेंट होंगे.
5500 करोड़ रुपए अनुमानित लागत
DLF ने बताया कि इस परियोजना को विकसित करने की अनुमानित लागत करीब 5,500 करोड़ रुपये है. यह आगामी परियोजना 116 एकड़ की टाउनशिप ‘डीएलएफ प्रिवाना’ का हिस्सा है. इस टाउनशिप में कंपनी ने पिछले साल दो परियोजनाएं – ‘डीएलएफ प्रिवाना वेस्ट’ और ‘डीएलएफ प्रिवाना साउथ’ शुरू की थीं और उन्हें करीब 12,800 करोड़ रुपये में पूरी तरह से बेच दिया था.
तीन महीने में बेच डाले 795 अपार्टमेंट्स
डीएलएफ ने मई, 2024 में अपनी 12.57 एकड़ की परियोजना ‘प्रिवना वेस्ट’ की शुरुआत के तीन दिन के भीतर सभी 795 अपार्टमेंट 5,590 करोड़ रुपये में बेच दिए. इससे पहले, जनवरी 2024 में, कंपनी ने अपनी परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना साउथ’ की शुरुआत के तीन दिनों के भीतर गुरुग्राम में 1,113 लक्जरी अपार्टमेंट 7,200 करोड़ रुपये में बेचे थे। यह परियोजना 25 एकड़ में फैली हुई है. नई परियोजना इस बड़ी टाउनशिप में तीसरी होगा.
FY25 में 21,223 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग
TRENDING NOW
)
गुरुग्राम में ये है 'अरबपतियों की गली'!यहां जमीन नहीं आसमान में बन रहे हैं 'महल'! पेंटहाउस भी इनके आगे फीके
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
Anil Singhvi सुपर बुलिश, कहा- इंट्राडे में तो मुनाफा बरसाएगा ही, ₹1,000 का भाव भी छुएगा ये PSU Bank शेयर!
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
Stock to Buy: आ गई 3 शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट, मार्केट बंद होने से पहले खरीद लिया तो 15 दिनों में पीट देंगे तगड़ा प्रॉफिट
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
)
ये SIP सिर्फ टॉप के अमीर लोगों के लिए है, 1 लाख का सीधे बन जाता है 9 करोड़, 6 करोड़ से ज्यादा मिलेगा ब्याज
)
FD-RD सब भूल जाएंगे! ये है LIC का 'आनंद' प्लान, लाइफटाइम होगी पैसों की बारिश, टेंशन का होगा 'The End'!
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने 2024-25 में 21,223 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग दर्ज की है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 14,778 करोड़ रुपये से 44 प्रतिशत अधिक है. डीएलएफ के प्रबंध निदेशक (एमडी) अशोक त्यागी ने हाल ही में चालू वित्त वर्ष के लिए बिक्री बुकिंग का लक्ष्य 20,000-22,000 करोड़ रुपये तय किया, जो पिछले वित्त वर्ष के लगभग समान दायरे में है.
17000 करोड़ रुपए से अधिक आवासीय संपत्तियां
इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए, डीएलएफ ने लक्जरी घरों की मजबूत मांग के बीच चालू वित्त वर्ष में 17,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की आवासीय संपत्तियां पेश करने की योजना बनाई है. पिछले महीने, डीएलएफ होम डेवलपर्स लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कारोबार अधिकारी आकाश ओहरी ने विश्लेषकों को सूचित किया कि कंपनी ने चालू तिमाही में इस नई परियोजना प्रिवाना नॉर्थ को पेश करने का लक्ष्य रखा है.
05:43 PM IST