#Bandkarobazaar: जी बिजनेस की मुहिम को दिग्गजों का साथ, बोले बंद करो बाजार
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए जी बिजनेस की ओर से #Bandkarobazaar मुहिम चलाई जा रही है. इस मुहिम को अब बाजार के एक्सपर्ट्स का भी साथ मिलने लगा है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक हालात को देखते हुए तुरंत भारतीय शेयर बाजारों को बंद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हालात बहुत गंभीर हैं. कोरोना वायरस छूने से फैसने वाली बीमारी है. ब्रोकर्स के ऑफिस को पुलिस आ कर बंद करा रही है. ऐसे में शेयर बाजार खुले होने का कोई मतलब नहीं है.
मार्केट एक्सपर्ट ने की बाजार को बंद करने की मांग (फाइल फोटो)
मार्केट एक्सपर्ट ने की बाजार को बंद करने की मांग (फाइल फोटो)