Weather Update: फिर से बढ़ेगी ठंड, कई राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. ये पश्चिम विक्षोभ (Western Disturbance) उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे हुए जम्मू और कश्मीर के बीच बना हुआ है.
मौसम विभाग ने इन राज्यों में बारिश बारिश की संभावना जताई (फाइल फोटो)
मौसम विभाग ने इन राज्यों में बारिश बारिश की संभावना जताई (फाइल फोटो)
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. ये पश्चिम विक्षोभ (Western Disturbance) उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे हुए जम्मू और कश्मीर के बीच बना हुआ है. इस पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के चलते सोमवार को उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना बनी हुई है. मौसम में इस बदलाव से अगले कुछ दिनों में वापस एक बार फिर ठंड बढ़ेने की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश की है संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के चलते पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंड़ीगढ़ (Chandigarh), राजस्थान (Rajasthan), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पूर्वी मध्य प्रदेश (East Madhya Pradesh) और छत्तसीगढ़ (Chhattisgarh) में बारिश के साथ ओले पड़ने की भी संभावना है. कुछ जगहों पर आसमान में बिजली देखी जा सकती है.
मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को अरब सागर के तटीय इलाकों में तेज हवाएं दर्ज की जाएंगी. इन हवाओं की स्पीड 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है. तेज हवाओं के चलते समुद्र में ऊंची लहरे देखी जाएंगी. वहीं तेज हवाओं के चलते मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी है.
TRENDING NOW
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा. ये सामान्य से तीन डिग्री कम है. वहीं अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. सामान्य से कम तापमान रहने से सुबह के समय ठंड महसूस की जाएगी. सोमवार को दिल्ली में आसमान में बादल रहेंगे. सुबह के समय घना कोहरा रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है.
05:01 PM IST