आ गई तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस! इस रूट पर ट्रायल में 90 किलोमीटर की स्पीड से भागी ट्रेन, देखें वीडियो
Vande Bharat Train: वंदे भारत एक्सप्रेस की तीसरी गाड़ी का ट्रायल शुक्रवार को हुआ. रेल मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि इसे 90 किमी की रफ्तार से चलाया गया.
Vande Bharat Train: रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है. देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन तैयार हो चुकी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने एक ट्वीट कर बताया कि तीसरी वंदे भारत (Vande Bharat Train) का शुक्रवार को ट्रायल किया गया. यह ट्रेन 90 किमी की रफ्तार से चलाई गई. अभी पिछले हफ्ते ही इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई (ICF - Chennai) में रेलमंत्री ने इसका निरीक्षण किया था. जांच में सही पाए जाने के बाद इसे ट्रायल के लिए चेन्नई लाया गया. रेल मंत्री ने बताया कि भारतीय रेलवे एक साल 74 अतिरिक्त वंदे भारत ट्रेन का निर्माण करेगी.
इस रूट पर किया गया ट्रायल
रेल मंत्रीअश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने ट्वीट कर बताया कि वंदे भारत को न्यू मोरिंदा से सनेहवाल के बीच 90 किमी की रफ्तार से दौड़ाया गया है. इसके पहले उन्होंने एक ट्वीट में बताया कि ट्रेन को 24 किमी की रेंज में 0-80 किमी पर भी ट्रायल किया गया है.
Oscillation trial at 90Kmph of #VandeBharat Train - between New Morinda - Sanehwal. pic.twitter.com/V1Jyw8KSJB
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 19, 2022
वंदे भारत (Vande Bharat) में क्या है खास
- ऑटोमैटिक खुलने वाले दरवाजे
- लोको पायलटों के संचालन के लिए चालक के केबिन में आरामदायक जगह
- दिव्यांगों के अनुकूल शौचालय
- यात्रियों के लिए, ट्रेन में झुकी हुई कुर्सियां
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चेन्नई में हुआ निर्माण
इस वंदे भारत ट्रेन का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई (ICF - Chennai) में हुआ है, जहां पिछले हफ्ते ही रेल मंत्री ने इसकी जांच की थी. ट्रेन की जांच से पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद इसे RDSO (Research Design and Standard Organisation) को सौंप दिया गया है, जो इसकी कई तरह से जांच करेगा. इसका ट्रायल अच्छे से लेकर खराब हर ट्रैक पर किया जाएगा, जिसमें पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही इसे सेफ्टी क्लियरेंस मिलेगी.
अगले साल तक 75 वंदे भारत ट्रेन की योजना
बता दें कि भारतीय रेलवे अगले साल 15 अगस्त तक 75 नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को ट्रैक पर उतारना चाहता है. इसलिए इन ट्रेनों के निर्माण में काफी तेजी दिखाई जा रही है. रेलवे का टार्गेट हर महीने 6-7 वंदे भारत ट्रेन बनाने का है.
06:07 PM IST