इस राज्य के बच्चों को मिलेगा वंदे भारत ट्रेन में मुफ्त घूमने का मौका, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कर दिया ऐलान
Vande Bharat Train Free Ride: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ओडिशा के 50 छात्रों को वंदे भारत ट्रेन में मुफ्त यात्रा कराई जाएगी.
Vande Bharat Train Free Ride: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के 50 छात्रों को एक प्रतियोगिता के माध्यम से चुना जाएगा और उन्हें वंदे भारत एक्सप्रेस की मुफ्त यात्रा कराई जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल का भूमि पूजन किया और छात्रों से बातचीत भी की. वैष्णव ने पत्रकारों को बताया कि छात्रों ने जब वीडियो में वंदे भारत ट्रेन को देखा, तो उन्हें इसमें सफर करने की इच्छा जताई. अब इन छात्रों के बीच एक प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी, जिसमें से 50 छात्रों को चुनकर, उन्हें Vande Bharat Express Train की यात्रा कराई जाएगी.
पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 18 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुरी से हावड़ा के बीच ओडिशा की पहली वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया था. केंद्रीय मंत्री ने भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य की भी सराहना की और कहा कि वह कल साइट स्टेशन का दौरा और निरीक्षण करेंगे.
रेलमंत्री ने कहा कि यह गर्व की बात है कि प्रतिष्ठित भुवनेश्वर राजधानी ट्रेन को एक नया तेजस रेक मिला है. पैसेंजर्स को ट्रेन में बेहतर सुविधाएं देना पीएम मोदी का लक्ष्य है. भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन का मैं खुद दौरा करूंगा और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करूंगा.
508 रेलवे स्टेशनों की बदल जाएगी सूरत
TRENDING NOW
LIC ने इस फार्मा कंपनी ने बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी, 6 महीने में दे चुका है 50% का रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
सुस्ती वाले बाजार में तुरंत खरीदें ये 5 शेयर; नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
IPO News: पब्लिक ऑफर लाने की तैयारी में दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी, कंपनी के सीएमडी ने दी बड़ी जानकारी
महारत्न पावर PSU ने भरा सरकार का खजाना, दिया ₹462 करोड़ का डिविडेंड, 1 साल में दे चुकी है 113% का रिटर्न
इन 2 PSU Stocks में आने वाली है जोरदार तेजी, ब्रोकरेज सुपरबुलिश; 1 साल में 80% तक दे चुके हैं रिटर्न
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रीय राजधानी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. इनमें खुर्दा रोड के 11 स्टेशन और ओडिशा के कुल 25 स्टेशन शामिल हैं. इस मेगा प्रोजेक्ट की कीमत लगभग 25,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
इन स्टेशनों का होना है विकास
ये 508 स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 55-55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22 स्टेशन, गुजरात और तेलंगाना में 21-21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 18-18, हरियाणा में 15 और कर्नाटक में 13 स्टेशन शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:31 PM IST