10, 20 नहीं पूरे 200 Vande Bharat की हो गई तैयारी, किस कंपनी को मिला ठेका, कहां बनेगी- रेलमंत्री ने बता दिया सबकुछ
Vande Bharat Express Train: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया कि रेलवे ने 200 वंदे भारत ट्रेनों को बनाने के लिए टेंडर निकाला है.
(Source: PIB)
(Source: PIB)
Vande Bharat Express Train: देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को लेकर राज्यों की तरफ से लगातार मांग आ रही है. ऐसे में रेलवे ने भी पूरे देश में वंदे भारत ट्रेनों का नेटवर्क बढ़ाने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. रेलवे अगले कुछ समय में 10-20 नहीं पूरे 200 लेकर आने वाली है. रेलवे ने इसके लिए टेंडर भी निकाला है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में इस बारे में जानकारी दी.
आ रही हैं 200 वंदे भारत ट्रेनें (200 Vande Bharat Train)
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि रेलवे ने 200 वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण के लिए 30 नवंबर 2022 को एक टेंडर जारी किया था, जिसकी एस्टिमेटेड वैल्यू 26,000 करोड़ रुपये है. ये वंदे भारत ट्रेन इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई और मराठवाड़ा रेल कोच फैक्ट्री (MRCF) लातुर में होना है. इस ऑफर की वैलिडिटी 28 मई, 2023 तक है. इस टेंडर में पांच बिडर्स ने बोली लगाई थी. जिसमें ये लोग शामिल हैं:
- मेसर्स आल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड, बेंगलुरु
- मेसर्स भेल कंसोर्टियम विथ मेसर्स टीटागढ़ वैगंस लिमिटेड, आनंदपुर, कोलकाता
- मेसर्स बीईएमएल लिमिटेड- बेंगलुरु कंसोर्टियम विथ मेसर्स साइमंस लिमिटेड, मुंबई
- मेसर्स जेएससी मेट्रोवैगनमेश, रूस, कंसोर्टियम विथ मेसर्स रेल विकास निगम लिमिटेड, नई दिल्ली और मेसर्स ज्वाइंट स्टॉक कंपनी लोकोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम (LES), रूस
- मेसर्स मेधा सर्वो ड्राइव्स प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद, कंसोर्टियम विथ मेसर्स स्टैडलर सैमसंग एजी औऱ ट्रैक्शन सिस्टम ऑस्ट्रिया
478 वंदे भारत ट्रेन की है तैयारी
TRENDING NOW
कुल मिलाकर अभी तक 478 वंदे भारत ट्रेनों की अनुमति दी जा चुकी है. इसमें से 78 पर काम चल रहा है. ये सभी 78 वंदे भारत ट्रेनें चेयर मॉडल कार हैं. अगली 200 वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) का टेंडर फाइनल कर दिया गया है. ये 200 ट्रेनें स्लीपर क्लास की वंदे भारत ट्रेनें होंगी. इन सभी वंदे भारत ट्रेनों को 160 किमी की मैक्सिमम स्पीड की अनुमति होगी. जिनका निर्माण स्टेनलेस स्टील से होना है. इसके बाद 200 और वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) का निर्माण एल्यूमिनियम से होना है, जो वजन में हल्की होंगी. ये ट्रेनें 200 किमी की स्पीड से चलेंगी.
किन रूट्स पर चल रही है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
- नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस
- गांधी नगर कैपिटल-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस
- अंब अंदौरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
- चेन्नई सेंट्रल-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस
- बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
- न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
- सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस
- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस
- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:13 PM IST