वंदे भारत एक्सप्रेस ने पास किया दूसरा स्पीड ट्रायल, 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भागी ट्रेन, यहां देखें वीडियो
Vande Bharat Express: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने एक ट्वीट कर बताया कि तीसरी वंदे भारत (Vande Bharat Train) का दूसरा स्पीड ट्रायल 25 अगस्त को हुआ, जहां ट्रेन को 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से भगाया गया.
Vande Bharat Express: रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. देश में तीसरी वंदे भारत का दूसरा स्पीड ट्रायल सफल हो चुका है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने एक ट्वीट कर बताया कि तीसरी वंदे भारत (Vande Bharat Train) का दूसरा स्पीड ट्रायल गुरुवार को किया गया. वंदे भारत ट्रेन का यह ट्रायल 25 अगस्त को RDSO ने कोटा-नागड़ा सेक्शन में किया, जहां ट्रेन को 120, 130, 150 और 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया गया है. बता दें कि इससे पहले 19 अगस्त को भी ट्रेन का ऐसा ही एक ट्रायल किया गया था.
#VandeBharat-2 speed trial started between Kota-Nagda section at 120/130/150 & 180 Kmph. pic.twitter.com/sPXKJVu7SI
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 26, 2022
अभी दो हफ्ते पहले ही इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई (ICF - Chennai) में रेलमंत्री ने इसका निरीक्षण किया था. जांच में सही पाए जाने के बाद इसे ट्रायल के लिए चेन्नई लाया गया. रेल मंत्री ने बताया कि भारतीय रेलवे एक साल 74 अतिरिक्त वंदे भारत ट्रेन का निर्माण करेगी.
TRENDING NOW
वंदे भारत (Vande Bharat) में क्या है खास
ऑटोमैटिक खुलने वाले दरवाजे
लोको पायलटों के संचालन के लिए चालक के केबिन में आरामदायक जगह
दिव्यांगों के अनुकूल शौचालय
यात्रियों के लिए, ट्रेन में झुकी हुई कुर्सियां
चेन्नई में हुआ निर्माण
इस वंदे भारत ट्रेन का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई (ICF - Chennai) में हुआ है, जहां दो हफ्ते ही रेल मंत्री ने इसकी जांच की थी. ट्रेन की जांच से पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद इसे RDSO (Research Design and Standard Organisation) को सौंप दिया गया है, जो इसकी कई तरह से जांच करेगा. इसका ट्रायल अच्छे से लेकर खराब हर ट्रैक पर किया जाएगा, जिसमें पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही इसे सेफ्टी क्लियरेंस मिलेगी.
अगले साल तक 75 वंदे भारत ट्रेन की योजना
बता दें कि भारतीय रेलवे अगले साल 15 अगस्त तक 75 नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को ट्रैक पर उतारना चाहता है. इसलिए इन ट्रेनों के निर्माण में काफी तेजी दिखाई जा रही है. रेलवे का टार्गेट हर महीने 6-7 वंदे भारत ट्रेन बनाने का है.
08:03 PM IST