आ रही है 200 नई स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन! इन दो कंपनियों ने जीती बोली, लातूर और चेन्नई में होगा निर्माण
Vande Bharat Express Train: देश में 200 नई स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों के लिए बोली जारी कर दी गई है. TMH-RVNL ने सबसे छोटी और BHEL-Titagarh Wagons ने दूसरी सबसे छोटी बोली लगाई है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Vande Bharat Express Train: देश में बहुत जल्द 200 और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आने वाली है. रेलवे ने इसके लिए दो कंपनियों को बोली को फाइनल कर लिया है. रूस और भारत की कंसोर्टियम ट्रांसमाशहोल्डिंग (TMH)- रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने 200 वंदे भारत ट्रेनों को बनाने के लिए सबसे कम बोली लगाई है. इसके बाद BHEL-टीटागढ़ वैगन (Titagarh Wagons) कंसोर्टियम ने दूसरी सबसे कम बोली लगाई है. बता दें कि तय नियम के मुताबिक, सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी 120 वंदे भारत ट्रेन और दूसरी सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी को 80 वंदे भारत ट्रेन बनाने का ऑर्डर मिलेगा.
कहां बनेगी 200 वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train)
जानकारी के मुताबिक TMH-RVNL 120 वंदे भारत ट्रेनों को लातूर प्लांट में बनाने वाली है. RVNL के ऑपरेशन डायरेक्टर राजेश प्रसाद ने बताया कि कंपनी ने करीब 55,000 करोड़ रुपये के अनुमानित लागत की बोली लगाई है. वहीं BHEL-Titagarh Wagons 80 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण ICF में करने वाली है.
- 200 वंदे भारत ट्रेन के लिए TMH-RVNL की बोली सबसे कम
— Ambarish Pandey (@pandeyambarish) March 1, 2023
- सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी 120 ट्रेन, लातूर फैक्ट्री में बनाएगी
- @BHEL_India- #TitagarhWagons कंसोर्टियम सबसे कम बोली वाली दूसरी बिडर
- ये ICF में 80 #VandeBharat ट्रेन सेट बनाएगी@ZeeBusiness pic.twitter.com/MlqH8DxsYZ
478 वंदे भारत ट्रेन की है तैयारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कुल मिलाकर अभी तक 478 वंदे भारत ट्रेनों की अनुमति दी जा चुकी है. इसमें से 78 पर काम चल रहा है. ये सभी 78 वंदे भारत ट्रेनें चेयर मॉडल कार हैं. अगली 200 वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) का टेंडर फाइनल कर दिया गया है. ये 200 ट्रेनें स्लीपर क्लास की वंदे भारत ट्रेनें होंगी. इन सभी वंदे भारत ट्रेनों को 160 किमी की मैक्सिमम स्पीड की अनुमति होगी. जिनका निर्माण स्टेनलेस स्टील से होना है. इसके बाद 200 और वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) का निर्माण एल्यूमिनियम से होना है, जो वजन में हल्की होंगी. ये ट्रेनें 200 किमी की स्पीड से चलेंगी.
वंदे भारत ट्रेन की है डिमांड
पूरे देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (Vande Bharat Express Trains) की डिमांड है. जिसके कई फायदे भी हैं. एक तो इस ट्रेन में पैसेंजर्स को तमाम आधुनिक सुविधाएं मिलती है, दूसरी इसकी स्पीड ज्यादा होने से लोगों के समय की भी बचत होती है. यही वजह है कि देश के हर राज्य से रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) के पास अब वंदे भारत ट्रेन को लेकर डिमांड आ रही है.
किन रूट्स पर चल रही है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (How many Vande Bharat Trains are running)
- नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
- नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस
- गांधी नगर कैपिटल-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस
- अंब अंदौरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
- चेन्नई सेंट्रल-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस
- बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
- न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
- सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस
- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस
- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:50 PM IST