सस्ते टिकट के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस में खाने-पीने पर कितने होगा खर्च, देखें पूरा केटरिंग चार्ट
Vande Bharat Express में रेलवे ने कैटरिंग की सुविधा को ऑप्शनल तौर पर दिया है. अगर कोई यात्री ट्रेन में खाना लेना चाहता है तो उसे चेयरकार के लिए 364 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 415 रुपये देने होंगे.
वंदे भारत एक्सप्रेस में कैटरिंग के लिए देना होगा इतना चार्ज (फाइल फोटो)
वंदे भारत एक्सप्रेस में कैटरिंग के लिए देना होगा इतना चार्ज (फाइल फोटो)
Vande Bharat Express में रेलवे ने कैटरिंग की सुविधा को ऑप्शनल तौर पर दिया है. अगर कोई यात्री ट्रेन में खाना लेना चाहता है तो उसे चेयरकार के लिए 364 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 415 रुपये देने होंगे. पर अगर कोई यात्री ट्रेन में खाना नहीं लेता है तो उसके टिकट से ये पैसे कम कर दिए जाएंगे. ऐसे में आपको टिकट सस्ता मिलेगा. लेकिन अगर आप सफर के दौरान पूरी कैटरिंग सुविधा नहीं लेना चाहते रास्ते में आप सिर्फ चाय या नाश्ता या सिर्फ खाना लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं इसके लिए रेलवे ने अलग से चार्ज तय किए हैं.
चाय पीने के लिए देने होंगे इतने पैसे
रेलवे की ओर से अलग से तय किए गए चार्जों के तहत आपको Vande Bharat Express में यात्रा के दौरान सिर्फ चाय चाहिए तो आपको इसके लिए 15 रुपये देने होंगे. वहीं अगर आप सिर्फ सुबह का नाश्ता चाहते हैं तो चेयरकार में यात्रा करने पर आपको 122 रुपये में और एक्जीक्यूटिव चेयरकार में यात्रा करने पर 155 रुपये में मिल जाएगा. इसी तरह शाम की चाय और स्नैक्स चाहते हैं तो चेयरकार में मात्र 66 रुपये में और एक्जीक्यूटिव क्लास में 105 रुपये में मिल जाएगा. दोपहर या रात का खाना चाहते हैं तो एक्जीक्यूटिव चेयरकार में 244 रुपये और चेयरकार में 222 रुपये देने होंगे.
CC क्लास के लिए ये है किराया
Vande Bharat Express से New Delhi से Katra जाने के लिए आपको चेयरकार क्लास में लगभग 1630 रुपये किराया देना होगा. इसमें 1120 रुपये बेस फेयर है. वहीं 40 रुपये रिवर्जेशन चार्ज है. 45 रुपये सुपरफास्ट चार्ज और 61 रुपये GST है. कैटरिंग चार्ज के तौर पर 364 रुपये देने होंगे.
EC क्लास के लिए ये है किराया
Vande Bharat Express में एक्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए आपको लगभग 3015 रुपये किराया देना होगा. बेस फेयर के तौर पर आपको 2337 रुपये देने होंगे. वहीं 60 रुपये रिजर्वेशन चार्ज लगेगा. 75 रुपये सुपरफास्ट चार्ज और 124 रुपये GST है. कैटरिंग चार्ज के तौर पर 419 रुपये देने होंगे.
TAGS:
Updated: Wed, Nov 06, 2019
12:37 PM IST
12:37 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़