Union Budget 2023: नए जोश के साथ दौड़ेगी वंदे भारत! बजट में रेलवे को लेकर हो सकते हैं ये बड़े ऐलान
Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala SItharaman) आज संसद में बजट पेश करने वाली हैं. आइए देखते हैं बजट में रेलवे को क्या मिल सकता है.
Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister) 1 फरवरी, 2023 को बजट पेश करने वाली हैं. देश के हर तबके को बजट काफी सारी उम्मीदें हैं. रेलवे के लिए यह बजट काफी खास रहने की उम्मीद है. बजट में रेलवे के लिए पहले से ज्यादा फंड और नई वंदे भारत (Vande Bharat Express Train) समेत कई सारे ऐलान हो सकते हैं. इससे पहले बजट पूर्व बैठक में रेलवे बोर्ड ने वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) से बजट एलोकेशन (Union Budget 2023) में 25-30 फीसदी अधिक फंड की मांग की है. ऐसे में इस बार सरकार को बजट (Railway Budget 2023) में करीब 2 ट्रिलियन रुपये का फंड दे सकती है.
रेलवे को है बजट से उम्मीदें
बता दें कि केंद्रीय बजट 2022-23 में रेलवे (Railway Budget) के लिए 1.4 ट्रिलियन रुपये के फंड का ऐलान किया गया था. इस साल इसे बढ़ाकर लगभग 2 ट्रिलियन रुपये किया जा सकता है. इस फंड का इस्तेमाल रेलवे नई लाइनों के निर्माण, गेज चेंज, इलेक्ट्रिफिकेशन और बेहतर सिग्नलिंग के लिए करेगी. इसके अलावा रेलवे ट्रेनों के निर्माण के लिए बेहतर घरेलू इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करने पर भी ध्यान दे रही है. इसमें ट्रेनों के पहियों को लेकर विदेशी निर्भरता कम करने की भी योजना बनाई जा रही है.
वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) को लेकर हो सकते हैं ये ऐलान
बजट में स्लीपर सुविधा वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) और वंदे भारत 2.0 बनाने पर जोर दिया जा सकता है. अब इस ट्रेन में स्लीपर बर्थ भी लगाई जाएगी. इससे लंबी दूरी में ट्रैवल करते वक्त यात्रियों को सोने की सुविधा मिलेगी. यह ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस की तरह काम करेगी जिसमें यात्रियों को स्लीपर एसी कोच (Sleeper Coach) की सुविधा भी मिलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इतना ही नहीं इस बार बजट में 100 से ज्यादा नई वंदे भारत ट्रेनों के मैन्युफैक्चरिंग का ऐलान हो सकता है. स्लीपर वाली नई वंदे भारत का ऐलान भी किया जा सकता है. इसके अलावा सरकार इस बार के बजट में ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम कवच पर भी फोकस कर सकती है. साथ ही ट्रेन प्रोटेक्शन के लिए रूट का विस्तार हो सकता है.
आम बजट का ही हिस्सा है रेल बजट
बता दें कि देश में 2016 से पहले, रेलवे बजट (Railway Budget) अलग से पेश किया जाता था. बजट के कुछ दिन पहले रेल मंत्री इसे संसद में पेश करते थे. लेकिन 2015 में नीति आयोग (Niti Aayog) की एक सिफारिश को मानते हुए सरकार ने इसे अलग से पेश करना बंद कर दिया. आखिरी बार, 2016 में तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने संसद में अलग से रेल बजट (Railway Budget) पेश किया था, जिसके बाद 2017 में तत्तकालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने इसे बजट के साथ ही पेश किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:11 AM IST