रेलवे ने गोरखपुर से चलने वाली ट्रेनों में किए ये बदलाव, आसान होगा सफर
गोरखपुर से मुंबई के बीच यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने गोरखपुर से बांद्रा के बीच चलने वाली नियमित ट्रेन में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है. रेलवे ने सिस्टम में एक्स्ट्रा कोच की फीडिंग के आदेश जारी कर दिए हैं.
रेलवे ने गोरखपुर से चलने वाली ट्रेनों में किया ये बदलाव (फाइल फोटो)
रेलवे ने गोरखपुर से चलने वाली ट्रेनों में किया ये बदलाव (फाइल फोटो)
गोरखपुर से मुंबई के बीच यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने गोरखपुर से बांद्रा के बीच चलने वाली नियमित ट्रेन में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है. रेलवे ने सिस्टम में एक्स्ट्रा कोच की फीडिंग के आदेश जारी कर दिए हैं. इन एस्क्ट्रा कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के चलने के समय से काफी पहले वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों की टिकट कनफर्म हो जाएगी.
मिलेगी कनफर्म टिकट
NER रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक एक्स्ट्रा कोच को फीड करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस एस्क्ट्रा कोचों को जोड़े जाने से जहां यात्रियों को कनफर्म सीट मिल सकेगी वहीं टिकट की दलाली करने वालों पर भी लगाम लगाने में मदद मिलेगी.
इन दिनों में लगाए जाएंगे एक्स्ट्रा कोच
- ट्रेन नम्बर 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 20 नवम्बर, 2019 को गोरखपुर से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
- ट्रेन नम्बर 15068 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 22 नवम्बर, 2019 को बान्द्रा टर्मिनस से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
गोरखधाम एक्सप्रेस के प्लेटफार्म में हुआ बदलाव
गोरखपुर स्टेशन से प्लेटफार्म संख्या-2 से चलने वाली ट्रेन 12555 गोरखपुर- नई दिल्ली- हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस के प्लेटफार्म में तकनीकी कारणों से बदलाव करने का फैसला लिया गया है. 22 नवम्बर,2019 से यह गाड़ी अगले 45 दिनों तक प्लेटफार्म संख्या-2 की जगह प्लेटफार्म संख्या- 9 से चलायी जाएगी.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Tue, Nov 19, 2019
01:20 PM IST
01:20 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़