IRCTC अकाउंट से लिंक करें Aadhaar, 1 साल में उठाएं डबल टिकट बुकिंग का फायदा
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन करने पर यह सुविधा देता है.
जनरल बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट सुबह 8 बजे खुलती है. (फोटो: PTI)
जनरल बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट सुबह 8 बजे खुलती है. (फोटो: PTI)
ट्रेन से सफर करने वाले आईआरसीटीसी से महीने में सिर्फ 6 टिकट बुक कर सकते हैं. लेकिन, अगर आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है तो आपको डबल फायदा होता है. मतलब यह कि आधार कार्ड से आईआरसीटीसी अकाउंट लिंक होने पर पैसेंजर 1 महीने में 12 टिकट बुक कर सकता है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन करने पर यह सुविधा देता है. हालांकि, अकाउंट को आधार से जोड़ना अनिवार्य नहीं है.
आसान है आधार-IRCTC को लिंक करना
IRCTC-आधार को लिंक करने के लिए IRCTC अकाउंट को लॉग इन करें. लॉग इन करने पर माई प्रोफाइल में अपडेट आधार का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां क्लिक करके अपना आधार नंबर अपडेट करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को आईआरसीटीसी के पोर्टल पर दिए गए कॉलम में भर दें. आपका आधार नंबर IRCTC अकाउंट से लिंक हो जाएगा. इसके बाद आप एक महीने में 12 टिकट बुकिंग का फायदा उठा सकते हैं.
क्या हैं बुकिंग के नियम
जनरल बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट सुबह 8 बजे खुलती है. AC तत्काल के लिए टाइमिंग 10 बजे और नॉन-AC तत्काल टिकट के लिए वेबसाइट 11 बजे खुलती है. कोई भी टिकट 120 दिन से पहले नहीं बुक नहीं किया जा सकता है. एक यूजर लॉगिन से सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच केवल एक बुकिंग की जा सकती है, जिसमें रिटर्न जर्नी शामिल है. अगर आप दोबारा टिकट बुकिंग करना चाहते हैं तो पहले लॉग-आउट करना होगा, फिर लॉगिन करने के बाद दूसरी बार टिकट बुकिंग की सुविधा मिलती है.
TRENDING NOW
तत्काल टिकट बुकिंग
तत्काल टिकट यात्रा की तारीख से एक दिन पहले बुक की जा सकती है. एसी क्लास का तत्काल टिकट सुबह 10 बजे से बुक किया जा सकता है. वहीं नॉन एसी क्लास का तत्काल टिकट सुबह 11 बजे से बुक किया जा सकता है. आपके पास तत्काल का कन्फर्म टिकट है तो कैंसिल करने पर कोई पैसा वापस नहीं मिलेगा. अगर आपके पास तत्काल का आरएसी या वेटिंग का टिकट है, तो ट्रेन के शेड्यूल्ड डिपार्चर टाइम से 30 मिनट पहले तक कैंसिल करने पर रिफंड मिलेगा.
तत्काल टिकट के लिए देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज
रेलवे ने तत्काल टिकट के तहत स्लीपर क्लास के लिए ट्रेन टिकट बुक करने के लिए कम से कम 100 रुपए और अधिकतम 200 रुपए का शुल्क तय किया है. एसी चेयर कार टिकट के लिए, भारतीय रेलवे द्वारा लगाए गए शुल्क 125-225 रुपये हैं. आप तत्काल टिकट को IRCTC की वेबसाइट https://www.irctc.co.in के अलावा रिजर्वेशन काउंटर से भी बुकिंग कर सकते हैं.
12:30 PM IST