रेलवे कर्मचारी की सूझबूझ से नाकाम हुई ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक की खोल दी फिश प्लेट
गुजरात के सूरत में रेल हादसा टल गया है. रेल पटरी से छेड़छाड़ करके ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश की तहत ‘फिश’ प्लेटें हटा दीं तथा कई पेंच ढीले कर दिए.
गुजरात के सूरत जिले में शनिवार को अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर रेल पटरी से छेड़छाड़ करके ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश की तहत ‘फिश’ प्लेटें हटा दीं तथा कई पेंच ढीले कर दिए. अधिकारियों ने बताया कि कोसांबा और किम रेलवे स्टेशन के बीच प्रभावित पटरी से ट्रेन गुजरने से पहले ही एक लाइनमैन ने तड़के गड़बड़ी को भांपकर रेलवे अधिकारियों को सूचना दी, जिसके चलते छेड़छाड़ की कोशिश का पता चल गया.
दो पटरियों के सिरों पर लगीं दो फिश प्लैट को हटाया
सूरत (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक हितेश जोयसर ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने रेलवे पटरी पर दो पटरियों के सिरों पर लगीं दो ‘फिश प्लेट’ हटा दीं और उन्हें बराबर वाली पटरी पर रख दिया. जोयसर ने बताया कि उन्होंने 40-50 पेंच भी ढीले कर दिए. पुलिस उपाधीक्षक आर.आर. सरवैया ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे पटरी का निरीक्षण कर रहे एक लाइनमैन को इस गड़बड़ी का पता चला और उसने रेलवे प्रशासन को सूचित किया.
रेलवे और स्थानीय पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस उपाधीक्षक ने कहा, ‘रेलवे इंजीनियर और अन्य कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और लाइन की मरम्मत की, जिसके बाद विभिन्न ट्रेन की आवाजाही फिर से शुरू हुई.’ सरवैया ने बताया कि रेलवे और स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है तथा मामला दर्ज किया जा रहा है. किम थाने के निरीक्षक पी.एच. जडेजा ने कहा कि यह ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश थी और रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता के कारण दुर्घटना टल गई. उन्होंने कहा कि नुकसान ठीक होने के बाद ट्रेन की आवाजाही फिर से शुरू हो गई.
रुद्रपुर सिटी में हो चुकी है ऐसी घटना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बुधवार 18 सितंबर को उत्तर प्रदेश के रामपुर से लगभग 43 किलोमीटर दूर रुद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पास रात 10 बजकर 18 मिनट पर ट्रेन संख्या 12091 के लोको पायलट ने रुद्रपुर सिटी के स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि उसे बिलासपुर रोड और रुद्रपुर सिटी के बीच ट्रैक पर छह मीटर लंबा लोहे का खंभा मिला है.” प्रवक्ता के अनुसार, ट्रेन संख्या 12091 देहरादून एक्सप्रेस के ‘लोको पायलट(चालक)' ने पटरी पर एक खंभा पड़ा देखा और मुस्तैदी दिखाते हुए आपातकालीन ब्रेक लगा दिये, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेन रूक गयी.
06:12 PM IST