यात्रियों के लिए राहत भरी खबर! दोबारा बहाल हुई एक दर्जन से ज्यादा रद्द की गई ये ट्रेनें, चेक करें लिस्ट
Train Cancellation Restoration: दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ जैसे हालात पिछले कई दिनों से बने हुए हैं. हालांकि, रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है. दिल्ली से चलने वाली और दिल्ली पहुंचने वाली कई रद्द ट्रेनों एक बार फिर बहाल कर दिया गया है. चेक करें लिस्ट.
Train Cancellation Restoration: दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात लगातार बने हुए हैं. दिल्ली में रविवार दोपहर 2 बजे यमुना नदी का जलस्तर 205.78 मीटर दर्ज किया गया. हालांकि, रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है कि पुराने यमुना पुल (लोहा पुल) से ट्रेन सेवाएं फिर से बहाल हुईं। ऐसे यमुना नदी पर पुल संख्या-249 पर रेल यातायात बहाल के कारण निरस्त गाड़ियों का संचलन पुर्नबहाल कर दिया गया है. इनमें सबसे ज्यादा उत्तराखंड के काठगोदाम और रामनगर से चलने वाली ट्रेनें हैं.
Train Cancellation Restoration: 17 जुलाई को बहाल होंगी ये ट्रेनें
काठगोदाम से 17 जुलाई,2023 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस पूर्ववत चलायी जायेगी. रामनगर से 17 जुलाई,2023 को चलने वाली 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस पूर्ववत चलायी जायेगी. दिल्ली से 17 जुलाई,2023 को चलने वाली 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्स. पूर्ववत दिल्ली से चलायी जायेगी. दिल्ली से 17 जुलाई,2023 को चलने वाली 15035 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस पूर्ववत चलायी जाएगी.
Train Cancellation Restoration: निर्धारित समय पर चलेगी दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस
दिल्ली से 17 जुलाई,2023 को चलने वाली 15036 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस पूर्ववत चलायी जाएगी. मुरादाबाद से 17 जुलाई,2023 को चलने वाली 25035 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस पूर्ववत चलायी जायेगी. इससे पहले कानपुर से 16 जुलाई,2023 को चलने वाली 14723 कानपुर सेन्ट्रल-भिवानी एक्सप्रेस और भिवानी से 16 जुलाई,2023 को चलने वाली 14724 भिवानी-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस पूर्ववत चलायी गयी.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
काठगोदाम से 16 जुलाई,2023 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस पूर्ववत चलायी गयी है. रामनगर से 16 जुलाई,2023 को चलने वाली 25014 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस पूर्ववत चलायी गयी है. टनकपुर से 16 जुलाई,2023 को चलने वाली 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्स. पूर्ववत दिल्ली चलायी गयी है.
11:01 PM IST