दशहरे की खुशियों के बीच अमृतसर में दर्दनाक ट्रेन हादसा, 50 लोगों के मारे जाने की आशंका
पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. अमृतसर के जौड़ा फाटक में ये हादसा उस समय हुआ, जब ट्रैक के पास रावण का पुतला जलाया जा रहा था.
हादसे के बाद प्रशासन और लोग घायलों को बचाने में जुटे हैं. अफरातफरी का माहौल है.
हादसे के बाद प्रशासन और लोग घायलों को बचाने में जुटे हैं. अफरातफरी का माहौल है.
अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. अमृतसर के जौड़ा फाटक में ये हादसा उस समय हुआ, जब ट्रैक के पास रावण का पुतला जलाया जा रहा था. हावड़ा मेल और एक डीएमयू ट्रेन के एकाएक आने से ये हादसा हुआ. इस हादसे में 50 लोगों के मारे जाने की खबर है. समचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि पंजाब पुलिस का कहना है, '50 से अधिक लोग मारे गए हैं. हम लोगों को बचा रहे हैं, घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है.' उन्होंने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
एक ट्विटर यूजर ने इस हादसे का वीडियो अपलोड किया है -
Residents said Navjyot Kaur Siddhu, (wife of Congress minister Navjyot Singh Siddhu),who was the chief guest at the event, sped away in her car.Also said that they had informed Railways about the Dussehra celebrations,but the train continued to speed #Amritsar pic.twitter.com/Bp68hw3Je1
— vijaita singh (@vijaita) October 19, 2018
कहा जा रहा है कि लोग ट्रैक पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे. उसी समय ट्रेन आ गई. लोग ट्रेन से बचने के लिए दूसरी तरफ गए, लेकिन उसी दौरान उस ट्रैक पर भी ट्रेन आ गई.
TRENDING NOW
हादसे में मृतकों का आंकड़ा बड़ सकता है. चश्मदीदों का कहना है कि रावण दहन के समय वहां भीड़ काफी थी. इसी दौरान ट्रैक पर ट्रेन आ गई. मौके पर रेलवे के आलाअधिकारी पहुंच चुके हैं. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. घायलों को एंबुलेस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह ट्रेन पठानकोट से अमृतसर जा रही थी.
चश्मदीदों का कहना है कि लोग ट्रेक पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे. इसी दौरान दोनों ट्रैक पर ट्रेन आने से लोगों में भगदड़ मच गई. इसी कारण इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम को स्थानीय पार्षद ने आयोजित किया था. इसमें पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर भी आई हुई थीं.
Extremely saddened by the train accident in Amritsar. The tragedy is heart-wrenching. My deepest condolences to the families of those who lost their loved ones and I pray that the injured recover quickly. Have asked officials to provide immediate assistance that is required.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'अमृतसर में ट्रेन दुर्घटना से अत्यंत दुखी हूं. ये त्रासदी ह्रदय विदारक है. अपने प्रिय लोगों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. मैंने अधिकारियों से कहा है कि जरूरी सहायता तत्काल मुहैया कराएं.'
09:05 PM IST