रेलगाड़ियों की गति बढ़ाने को ले बड़ा कदम, रेलवे का ये जोन बढ़ाएगा ट्रेनों की स्पीड
श्चिम रेलवे ने अपनी रेल पटरियों की क्षमताओं को जांचने के लिए एक परीक्षण किया. इसके तहत 120 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पटरियों पर स्पीड ट्रायल किया गया. इस टायल में ट्रैक को सुरक्षा आयुक्त ने बेहतर माना है.
भारतीय रेलवे में रेलगाड़ियों की गति बढ़ाने को ले कर बड़ा कदम (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे में रेलगाड़ियों की गति बढ़ाने को ले कर बड़ा कदम (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे रेलगाड़ियों की गति को बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में रेलवे ने हाल ही में देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस को नई दिल्ली से वाराणसी के बीच 130 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम गति के साथ चलाया. वहीं रेलवे देश भर रेल पटरियों को और बेहतर बना रहा है जिसके तहत देश में और तेज गति से रेलगाड़ियों को चलाया जा सके. इस दिशा में पश्चिम रेलवे की ओर से एक बेहतर प्रयास किया गया है.
पश्चिम रेलवे की पटरियों की जांच
पश्चिम रेलवे ने अपनी रेल पटरियों की क्षमताओं को जांचने के लिए एक परीक्षण किया. इसके तहत 120 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पटरियों पर स्पीड ट्रायल किया गया. इस टायल में ट्रैक को सुरक्षा आयुक्त ने बेहतर माना है. ऐसे में आने वाले दिनों में पश्चिम रेलवे की कई रेलगाड़ियों की गति को बढ़ाने को ले कर बड़ें निर्णय हो सकते हैं. पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने खुद बैरागढ़ से नागदा रेल रूट का निरीक्षण किया.
100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी गति
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने अपने वार्षिक निरीक्षण के दौरान कहा कि आने वाले दिनों में यात्री ट्रेनों की औसत गति को 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ाया जाएगा.
TRENDING NOW
देश भर में ट्रैक बेहतर बनाने का हो रहा काम
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में कहा कि देश भर में रेलवे के इफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूतर करनेक के लिए लगभग 1.50 लाख करोड़ का निवेश किया जा चुका है. इसमें प्रमुख रूप से रेल पटरियों और बेहतर बनाया जाना है ताकि गाड़ियों की गति को और बढ़ाया जा सके. वहीं डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडॉर के शुरू हो जाने के बाद यात्री रेलगाड़ियों की गति को और बढ़ाया जा सकेगा.
100 ट्रेन 18 ट्रेनें जल्द आएंगी
वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) यानि Train 18 कल, 17 फरवरी से आम यात्रियों के लिए चलेगी. इस बीच, इंडियन रेलवे यात्रियों को और बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है. रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ऐलान किया है कि 100 और Train 18 बनेंगी. रेल मंत्री ने Train 18 को रेलवे की बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि रेलवे ने 30 और ट्रेन का टेंडर कर दिया है. जल्दी ही 100 और ट्रेनों का ऑर्डर कर दिया जाएगा. गोयल ने यह भी कहा कि अन्य देशों में भी इसे एक्सपोर्ट करेंगे. 180 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी निवेश हो रहा है.
10:20 AM IST