Spice jet ने इन 12 नए रूटों पर शुरू की उड़ानें, जानिए क्या होगा किराया
बजट एयरलाइंस स्पाइस जेट ने 12 नए रूटों पर डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है. कंपनी ने दिल्ली से औरंगाबाद के बीच सीधी फ्लाइट उड़ान शुरू करने को कहा है. कंपनी दिल्ली को जोड़ने वाली 10 नई फ्लाइटें भी शुरू करेगी. स्पाइस जेट अपने नेटवर्क में पहली बार कोलकाता को अहमदाबाद और दिल्ली से तिरुवनंतपुरम को जोड़ने वाली उड़ाने शुरू करने जा रहा है.
स्पाइस जेट ने शुरू कीं 12 नई उड़ानें, यहां देखें लिस्ट (फाइल फोटो)
स्पाइस जेट ने शुरू कीं 12 नई उड़ानें, यहां देखें लिस्ट (फाइल फोटो)