सावन में शिव भक्तों को तोहफा, श्रावणी मेले के लिए चलेगी दो स्पेशल ट्रेन, चेक करें रूट्स
Shravani Mela Special Train: श्रावण के मेले में शिव भक्तों को रेलवे ने तोहफा दिया है. रेलवे द्वारा गया और जसीडीह के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगा. जानिए रूट्स और टाइमिंग्स.
Shravani Mela Special Train: सावन मास भोलेनाथ शिव शंकर का प्रिय महीना है. इस महीने कांवड़ यात्रा के अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में मेले का आयोजन किया जाता है. झारखंड के देवघर में सावन के महीने में हर साल एक महीने के श्रावणी मेले का आयोजन किया जाता है. ऐसे में रेलवे ने गया और जसीडीह के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.यह स्पेशल गया और जसीडीह से 21.07.23 से 29.08.23 तक सप्ताह में 04 दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को परिचालित की जायेगी.
Shravani Mela Special Train: गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक गया और जसीडीह के मध्य एक और श्रावणी मेला स्पेशल 03688/03687 का परिचालन होगा.गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (03688) ट्रेन 21 जुलाई 2023 से 29 जुलाई 2023 तक सप्ताह के चार दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार को गया से सुबह 5.20 बजे खुलकर छह बजे तिलैया, 6.20 बजे नवादा, सात बजे शेखपुरा, 7.30 बजे किउल, 7.52 बजे मननपुर, 8.10 बजे जमुई, 8.40 बजे झाझा रुकते हुए 9.20 बजे जसीडीह पहुंचेगी.
Shravani Mela Special Train: जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
वापसी में गाड़ी संख्या 03687 जसीडीह- गया श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई 2023 से 29 जुलाई 2023 तक सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार, एवं मंगलवार को चलेगी. ये स्पेशल ट्रेन जसीडीह से सुबह 11.05 बजे खुलकर 11.55 बजे झाझा, 12.20 बजे जमुई, 12.40 बजे मननपुर, 13.15 बजे किउल, 13.50 बजे शेखपुरा, 14.30 बजे नवादा एवं 14.50 बजे तिलैया रूकते हुए 15.30 बजे गया पहुंचेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन में स्लीपर कोच के 10 कोच साधारण, साधारण श्रेणी के चार कोच और एसएलआर के दो कोच सहित कुल 18 कोच होंगे. ये अनारक्षित स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालित की जाएगी.
09:54 PM IST