Sankranti Special Train: संक्रांति, माघ मेला और पोंगल पर श्रद्धालुओं को रेलवे का तोहफा, चल रही हैं ये स्पेशल ट्रेनें
Sankranti Special Train: संक्रांति, माघ मेला और पोंगल के अवसर पर इंडियन रेलवे कुछ मेला स्पेशल ट्रेनों का चला रही है. आइए जानते हैं इनका पूरा शेड्यूल.
Sankranti Special Train: संक्रांति और माघ मेले के मौके पर ट्रेनों में पैसेंजर्स की काफी भीड़ हो जाती है. ऐसे में उत्तर प्रदेश आने वाले श्रद्धालुओं को सफर के दौरान पूरी राहत देने के लिए इंडियन रेलवे (Indian Railways Special Trains) कुछ अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेनों को चलाने वाली है. 6 जनवरी से माघ मेले (Magh Mela 2023) की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान बड़ी संख्या में देश के कई हिस्सों से प्रयागराज और बनारस की पवित्र नदियों में डुबकी लगाने आते हैं. इसके लिए रेलवे ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है.
माघ और खिचड़ी मेले पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
- गाड़ी संख्या - 05015 - गोरखपुर से नौतनवा - 14 जनवरी से 17 जनवरी तक
- गाड़ी संख्या - 05016 - नौतनवा से गोरखपुर - 13 जनवरी से 16 जनवरी तक
- गाड़ी संख्या - 05025 - गोरखपुर से बढ़नी - 13 जनवरी से 16 जनवरी तक
- गाड़ी संख्या - 05026 - बढ़नी से गोरखपुर - 14 जनवरी से 17 जनवरी तक
- गाड़ी संख्या - 05109 - वाराणसी से प्रयागराज रामबाग - 5 जनवरी से 17 फरवरी के बीच
- गाड़ी संख्या - 05110 - प्रयागराज रामबाग से वाराणसी - 6 जनवरी से 18 फरवरी के बीच
- गाड़ी संख्या - 05111 - वाराणसी से प्रयागराज रामबाग - 6 जनवरी से 18 फरवरी के बीच
- गाड़ी संख्या - 05112 - प्रयागराज रामबाग से वाराणसी - 6 जनवरी से 18 फरवरी के बीच
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Southern Railway चला रही पोंगल स्पेशल ट्रेनें (Pongal Special Trains)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Fri, Jan 13, 2023
08:00 AM IST
08:00 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़