भारत-पाक तनाव के चलते अगले आदेशों तक रद्द हुई ये ट्रेन
दिल्ली और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली इकलौती ट्रेन समझौता एक्सप्रेस की सेवाओं पर भी असर पड़ा है. पाकिस्तान ने पहले ही इस गाड़ी की सेवाओं को रद्द कर दिया था.
समझौता एक्सप्रेस को अगले आदेशों तक की गई रद्द (फाइल फोटो)
समझौता एक्सप्रेस को अगले आदेशों तक की गई रद्द (फाइल फोटो)
दिल्ली और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली इकलौती ट्रेन समझौता एक्सप्रेस की सेवाओं पर भी असर पड़ा है. पाकिस्तान ने पहले ही इस गाड़ी की सेवाओं को रद्द कर दिया था. वहीं भारतीय रेलवे ने भी इस रेलगाड़ी की सेवाओं को अगले आदेशों तक रद्द किए जाने की घोषणा कर दी है.
अगले आदेशों तक के लिए रद्द है ये ट्रेन
समझौता एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से भारत पाक सीमा से लगे आखिरी रेलवे स्टेशन अटारी तक भारत की ओर से चलाई जाती है. उसके आगे यह गाड़ी अटारी से लौहार तक पाकिस्तान रेलवे की ओर से चलाई जाती है. भारतीय रेलवे ने इस रेलगाड़ी को फिलहाल 03 मार्च तक रद्द करने की घोषणा कर दी है. वहीं 03 मार्च के बाद यह रेलगाड़ी कब चलेगी इस बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. अगले आदेशों के बाद ही इस गाड़ी की सेवाओं को फिर से बहाल किया जाएगा.
रेलगाड़ी में घटने लगे थे यात्री
पुलवामा हमले के बाद ही भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने लगा था. तनाव बढ़ने के साथ ही इस गाड़ी से यात्रा करने वालों की संख्या में लगातर कमी आ रही थी. यह गाड़ी बुधवार को पाकिस्तान की ओर से कैंसिल की गई थी. वहीं भारत से इस गाड़ी को 3 मार्च को चलाया जाना था. लेकिन सीमा पर तनाव व बेहद कम यात्रियों की बुकिंग के चलते इस गाड़ी को रद्द करने का निर्णय रेलवे ने लिया.
शेयर बाजार में निवेश कर ऐसे कमाएं लाभ, देखें वीडियो
TRENDING NOW
1976 में चलाई गई थी ये रेलगाड़ी
22 जुलाई 1976 को अटारी-लाहौर के बीच इस ट्रेन की शुरुआत की गई थी. समझौता एक्सप्रेस अटारी-वाघा के बीच केवल तीन किलोमीटर का सफर तय करती है.1971 के युद्ध के बाद तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके समकक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो के बीच शिमला समझौता हुआ था. इसी के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच रेल संपर्क बनाने पर हामी भरी गई थी. चूंकि अटारी से लाहौर तक रेल मार्ग पहले से ही मौजूद था, इसलिए समझौता एक्सप्रेस को शुरू करने में कोई रुकावट नहीं आई थी.
11:48 AM IST