Raksha Bandhan 2022: भाई-बहन को आने-जाने में नहीं होगी परेशानी, Indian Railways चला रहा ये स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरी लिस्ट
Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन का त्योहार हर भाई-बहन एक साथ मिलकर मनाते हैं. ऐसे में इन्हें सफर करने में कोई असुविधा न हो इसके लिए Indian Railways ने कुछ स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन को चलाया है.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आते ही ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. अलग-अलग जगह पर रहने वाले भाई-बहन इस त्योहार को एक साथ मनाने के लिए एक दूसरे के पास जा रहे हैं. ऐसे में इन्हें कोई तकलीफ न हो इसके लिए रेलवे भी हर संभव प्रयास कर रही है. पश्चिम रेलवे (Western Railways) ने बताया कि रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022)पर लोगों को आरामदायक सफर देने के लिए रेलवे ने 6 जोड़ी स्पेशन ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. इसके साथ वेस्टर्न रेलवे ने इन ट्रेनों के रूट्स और टाइम की भी जानकारी दी है. आइए देखते हैं पूरी डीटेल्स.
वेस्टर्न रेलवे ने दी जानकारी
वेस्टर्न रेलवे ने एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर कहा, "यात्रियों की सुविधा के लिए और यात्रा की मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विभिन्न गंतव्यों के लिए रक्षाबंधन उत्सव के अवसर पर विशेष किराये पर 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाया जाएगा."
WR to run 6 pairs of Spl Trains on Spl Fare on the occasion of Rakshabandhan festival to various destinations, for the convenience of passengers and with a view to meet the travel demand.@RailMinIndia@drmbct pic.twitter.com/3qFQnF8sgB
— Western Railway (@WesternRly) August 6, 2022
इन ट्रेनों का होगा संचालन
- ट्रेन संख्या- 09207 - बांद्रा टर्मिनस से भावनगर टर्मिनस जाने वाली ट्रेन 13 अगस्त को निकलेगी. यह बांद्रा से शनिवार शाम 7.25 पर निकलकर अगले दिन सुबह 9.25 पर भावनगर पहुंचेगा.
- ट्रेन संख्या - 09208 - भावनगर ट्रमिनस से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली ट्रेन 14 अगस्त को निकलेगी. यह भावनगर से रविवार दोपहर 2.50 बजे निकलकर अगले दिन सुबह 6 बजे बांद्रा पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या- 09207 - बांद्रा टर्मिनस से भावनगर टर्मिनस जाने वाली ट्रेन 2 सितंबर को निकलेगी. यह बांद्रा से शुक्रवार सुबह 9.15 पर निकलकर अगले दिन रात में 23.45 पर भावनगर पहुंचेगा.
- ट्रेन संख्या - 09208 - भावनगर ट्रमिनस से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली ट्रेन 1 सितंबर को निकलेगी. यह भावनगर से गुरुवार दोपहर 2.50 बजे निकलकर अगले दिन सुबह 6 बजे बांद्रा पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या - 09097 - मुंबई सेंट्रल से ओखा जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन 12 अगस्त को चलेगी. यह ट्रेन शुक्रवार सुबह 11.05 बजे मुंबई सेंट्रल से निकलकर अगले दिन रात 3.35 बजे ओखा पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या - 09098 - ओखा से मुंबई जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन 15 अगस्त को निकलेगी. यह ट्रेन सोमवार सुबह 10 बजे निकलकर अगले दिन सुबह 4.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या - 09191 - बांद्रा टर्मिनस से इंदौर जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन 10 अगस्त को निकलेगी. यह ट्रेन बुधवार दोपहर 2.40 बजे निकलकर अगले दिन सुबह 4.40 पर इंदौर पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या - 09192 - इंदौर से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन 11 अगस्त को निकलेगी. यह ट्रेन गुरुवार रात 9.40 बजे निकलकर अगले दिन दोपहर 1.10 बजे बांद्रा पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या - 09069 - बांद्रा टर्मिनस से इंदौर जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन 12 अगस्त को निकलेगी. यह ट्रेन शुक्रवार दोपहर 2.50 बजे निकलकर अगले दिन सुबह 4.40 पर इंदौर पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या - 09070 - इंदौर से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन 13 अगस्त को निकलेगी. यह ट्रेन शनिवार रात 9.00 बजे निकलकर अगले दिन दोपहर 11.55 बजे बांद्रा पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या - 09183 - मुंबई सेंट्रल से जयपुर जाने वाली ये ट्रेन 10 अगस्त को निकलेगी. यह ट्रेन बुधवार को रात 10.50 पर निकलकर अगले दिन शाम 6.30 बजे पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या - 09184 - जयपुर से बोरीवली जाने वाली यह ट्रेन 11 अगस्त को निकलेगी. यह ट्रेन गुरुवार शाम 7.35 बजे निकलकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी.
05:34 PM IST