रेल हादसों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे कर रहा है ये इंतजाम, पटरियों के पास भी नहीं जा पाएंगे
अमृतसर रेल हादसे के बाद लोगों की सुरक्षा व रेलगाड़ियों के सुरक्षित परिचालन के लिए रेलवे ने ऐसे इलाके जहां आसपास रिहायशी इलाको हो वहां से गुजरने वाली पटरियों के दोनों ओर बाउंड्री वाल बनाने का निर्णय लिया है.
रेलवे देश भर में पटरियों के दोनों तरफ दीवार बनाएगा (फाइल फोटो)
रेलवे देश भर में पटरियों के दोनों तरफ दीवार बनाएगा (फाइल फोटो)
अमृतसर रेल हादसे के बाद लोगों की सुरक्षा व रेलगाड़ियों के सुरक्षित परिचालन के लिए रेलवे ने ऐसे इलाके जहां आसपास रिहायशी इलाको हो वहां से गुजरने वाली पटरियों के दोनों ओर बाउंड्री वाल बनाने का निर्णय लिया है. देश भर में विभिन्न जगहों पर कुल मिलाकर लगभग 3000 किलोमीटर लम्बी बाउंड्री वाल बनाने का निर्णय लिया गया है. अंग्रेजी के अखबार इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार रेलवे की ओर से इस प्रोजेक्ट पर लगभग 2500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
रेलवे की ओर से पटरियों के दोनों ओर लगभग 2.7 मीटर की बाउंड्री वॉल बनाई जाएगी.यह बाउंड्री वाल आरसीसी की बनाई जाएगी. इस काम के लिए टेंडर अगले महीने दे दिए जाएंगे.
बाउंड्री बनाने के मिलेंगे कई लाभ
रेलवे की ओर से इस तरह बाउंड्री पटरियों के दोनों तरफ बनाए जाने से जहां पटरी पार करते समय होने वाले हादसों से राहत मिलेगी वहीं आवारा पशुओं को भी पटरियों से दूर रखा जा सकेगा. इससे रेलगाड़ियों से होने वाले हादसों में कमी आएगी. वहीं दूसरी तरफ रेलवे की गाड़ियों की गति बढ़ाने की परियोजना व सेमी हाई स्पीड गाड़ियों को चलाने की योजना को फायदा मिलेगा. गौरतलब है कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ने भी गतिमान एक्सप्रेस को चलाने की अनुमति दिए जाने के पहले कई जगहों पर बाउंड्री वाल बनाने बनाने के लिए कहा था. गतिमान एक्सप्रेस को 160 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलाया गया था.
TRENDING NOW
जोनल रेलवे ने पहले से दे रखा है प्रस्ताव
रेलवे के विभिन्न जोनल रेलवे ने विभिन्न जगहों पर जहां हादसे अधिक होते हैं ऐसी जगहों की पहचान कर एक प्लान पहले से रेलवे को दे रखा है. इन जगहों पर लगभग 2000 किलोमीटर लम्बी दिवारें बनाने का प्रस्ताव था. इस काम के लिए वर्ष 2018-19 के बचट में लगभग 650 करोड़ रुपये दिए जाने की बात कही गई थी. यह पैसा रेलवे संरक्षा कोष के तहत दिया जाना है. रेलवे की ओर से रेल यात्रियों की सुरक्षा व सुरक्षित रेलगाड़ियों के परिचालन को ध्यान में रखते हुए 01 लाख करोड़ रुपये का फंड अगले पांच सालों के लिए रेल संरक्षा कोष में रखा है.
10:28 AM IST