ट्रेन टिकट बुक करने वालों को तोहफा, 1 नवंबर से ऐसे बुकिंग करने पर मिलेगा 50% डिस्काउंट
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने IRCTC के ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल से टिकट बुक करने पर 01 सितम्बर से फिर से सर्विस चार्ज लेना शुरू कर दिया है. लेकिन इस बार IRCTC ने तीन साल पहले की तुलना में सर्विस चार्ज में लगभग 25 फीसदी की कमी की है.
ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग पर इस तरह लें सर्विस चार्ज में छूट (फाइल फोटो)
ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग पर इस तरह लें सर्विस चार्ज में छूट (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने IRCTC के ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल से टिकट बुक करने पर 01 सितम्बर से फिर से सर्विस चार्ज लेना शुरू कर दिया है. लेकिन इस बार IRCTC ने तीन साल पहले की तुलना में सर्विस चार्ज में लगभग 25 फीसदी की कमी की है. कुछ समय पहले ऑनलाइन पेमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए ये सर्विस चार्ज खत्म कर दिया गया था. इससे IRCTC की कमाई पर काफी असर पड़ा था.
सर्विस चार्ज पर मिलेगी ज्यादा छूट
अगर आप सर्विस चार्ज पर 50 फीसदी से अधिक की बचत करना चाहते हैं तो आपको UPI/BHIM ऐप के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक करना होगा. UPI/BHIM से स्लीपर के ई टिकट का पेमेंट करने पर मात्र 10 रुपये सर्विस चार्ज लगेगा. वहीं एसी टिकट का पेमेंट करने पर 20 रुपए सर्विस चार्ज लगेगा. ये व्यवस्था 01 नवम्बर 2019 से लागू होगी.
इसी महीने मिली अनुमति
रेल मंत्रालय ने इसी महीने IRCTC को ऑनलाइन टिकट की बुकिंग पर सर्विस चार्ज वसूलने की अनुमति दी है. सर्विस चार्ज बंद होने के बाद आईआरसीटीसी की इंटरनेट टिकटिंग से होने वाली कमाई में 26 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. आईआरसीटीसी ई-टिकट बुक करने पर 15 रुपये से 30 रुपये तक का सर्विस चार्ज लगाएगा. 26 नवम्बर 2016 में जब इस सर्विस चार्ज को हटाया गया था तो 20 से 40 रुपये तक सर्विस चार्ज लिया जाता था.
इतना लगेगा सर्विस चार्ज
- स्लीपर क्लास का ई-टिकट बुक करने 15 रुपये सर्विस चार्ज देना होगा.
- AC क्लास के ई-टिकट बुक करने पर 30 रुपये सर्विस चार्ज देने होंगे.
- 01 नवम्बर से UPI/BHIM से स्लीपर के ई टिकट का पेमेंट करने पर 10 रुपये सर्विस चार्ज लगेगा.
- 01 नवम्बर से होगी UPI/BHIM से एसी टिकट का पेमेंट करने पर 20 रुपए सर्विस चार्ज लगेगा.
TRENDING NOW
नोटबंदी के बाद उठाया गया था कदम
नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए ई-टिकट पर लगने वाला सर्विस टैक्स वापस को हटा दिया गया था. रेलवे के मुताबिक रोज जारी होने कुल रिजर्वेशन टिकट में ई-टिकट की हिस्सेदारी लगभग 55 से 60 फीसदी तक है. वर्ष 2016 में ई-टिकट रोजाना कुल जारी होने वाले टिकट का 35 से 40 फीसदी था. देश में रेलवे रोज करीब 11 से 12 लाख रिजर्व टिकट जारी करता है.
11:03 AM IST